एशियाड: टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के बावजूद रचा इतिहास, जीते दो मेडल

By भाषा | Published: August 31, 2018 04:08 PM2018-08-31T16:08:54+5:302018-08-31T16:08:54+5:30

अचंत शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा के हारने के साथ टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत का अभियान ऐतिहासिक दो पदकों के साथ खत्म हुआ।

asian games: indian table tennis players create history | एशियाड: टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के बावजूद रचा इतिहास, जीते दो मेडल

एशियाड: टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के बावजूद रचा इतिहास, जीते दो मेडल

जकार्ता, 31 अगस्त। अचंत शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा के एशियन गेम्स के एकल प्री-क्वार्टरफाइनल में हारने के साथ टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत का अभियान ऐतिहासिक दो पदकों के साथ खत्म हुआ। विश्व रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज शरत को 14वीं रैंकिंग वाले चीनी ताइपे के चिह-युआन चुनाग के खिलाफ 7-11, 11-9, 10-12, 16-14, 9-11 से शिकस्त मिली।

साथियान की बदौलत भारत ने टीम स्पर्धा में जापान को हराकर 60 साल में पहला पदक जीता था और उस मैच में सथियान ने 19वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी केंटा मत्सुदैरा को हराया था लेकिन आज वह इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।

विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज साथियान को मत्सुदैरा से 11-9, 4-11, 9-11, 6-11, 10-12 से हार मिली। भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज चीन की वांग मान्यू से हार गयी। उन्हें चीन की इस खिलाड़ी ने 2-11, 8-11, 8-11, 11-6, 4-11 से मात दी।

एशियाई खेलों में भारतीय टेबल टेनिस टीम ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते। भारत की मिश्रित युगल टीम में शरत और मनिका ने कल ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। शरत की अगुवाई में भारतीय पुरूष टीम ने भी कांस्य जीता था।

Web Title: asian games: indian table tennis players create history

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे