एशियन गेम्स: जोशना चिनप्पा ने आठ बार की विश्व चैंपियन निकोल को हराया, भारत महिला स्क्वैश में गोल्ड के करीब

By भाषा | Published: August 31, 2018 04:17 PM2018-08-31T16:17:58+5:302018-08-31T16:17:58+5:30

Squash: जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की अगुवाई में भारत ने स्क्वैश में महिला टीम फाइनल में बनाई जगह

Asian Games 2018: India through to Squash women's team final after beating Malaysia | एशियन गेम्स: जोशना चिनप्पा ने आठ बार की विश्व चैंपियन निकोल को हराया, भारत महिला स्क्वैश में गोल्ड के करीब

जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने भारत को महिला स्क्वैश फाइनल में पहुंचाया

जकार्ता, 31 अगस्त: जोशना चिनप्पा ने आठ बार की विश्व चैम्पियन निकोल डेविड को हराया जिससे भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने गत चैंपियन मलेशिया को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लीकल कार्तिक, सुनयना कुरुविला और तन्वी खन्ना की भारतीय टीम ने इसके साथ ही स्वर्ण पदक की ओर कदम रख दिया।  फाइनल में उनका सामना हॉन्ग कॉन्ग से होगा।

दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी चिनप्पा को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ आखिरी पूल मैच में गुरुवार को एनी यू ने हराया था। भारत 1-2 से हारकर हॉन्ग कॉन्ग के बाद दूसरे स्थान पर रहा और उसे मलेशिया के रूप में कठिन प्रतिद्वंद्वी मिला। हार के बाद अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकी चिनप्पा ने अगले ही दिन उस गम से उबरते हुए डेविड को हराया जो पांच बार एशियाड में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

दर्शकों का समर्थन भी डेविड को हासिल था लेकिन इससे चिनप्पा विचलित नहीं हुईं। उन्होंने 12-10, 11-9, 6-11, 10-12, 11-9 से हराया। दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी दीपिका भी गुरुवार को जोए चान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं लेकिन शुक्रवार को उन्होंने दुनिया की पूर्व पांचवें नंबर की खिलाड़ी लो वी वर्न को हराया, उन्होंने 11-2, 11-9, 11-7 से जीत दर्ज की। 

दीपिका ने कहा, 'हॉन्ग कॉन्ग काफी कठिन टीम है लेकिन आज की जीत से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।' 

Web Title: Asian Games 2018: India through to Squash women's team final after beating Malaysia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे