नयी दिल्ली, छह नवंबर प्रियांक पांचाल के 57 गेंदों पर 79 रन की मदद से गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में शनिवार को यहां मध्य प्रदेश पर 50 रन से आसान जीत दर्ज की।
पांचाल और हेत पटेल (31 गेंदों पर नाबाद 41) की पारियों की मदद से गुजरात ने तीन विकेट पर 162 रन बनाये और इसके बाद मध्य प्रदेश को 18.3 ओवर में 112 रन पर ढेर कर दिया।
मध्य प्रदेश के लिये वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। गुजरात की तरफ से बायें हाथ के तेज गेंदबाज अरजान नागसवाला ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये।
एक अन्य मैच में बिहार की टीम बाबुल कुमार के 82 रन के बावजूद आठ विकेट पर 135 रन ही बना पायी। असम ने 18.5 ओवर में सात विकेट पर 136 रन बनाये। रियान पराग ने 58 रन की पारी खेली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।