लंदन, 25 दिसंबर (एपी) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रे इलिंगवर्थ का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
इलिंगवर्थ 1970 . 71 में आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान थे । उनका कैंसर का इलाज चल रहा था । यॉर्कशर काउंटी ने उनके निधन की जानकारी दी जिसके लिये वह खेला करते थे।
यॉर्कशर ने ट्वीट किया ,‘‘ रे के परिवार और यॉर्कशर परिवार के प्रति हमारी सहानुभूति ।’’
इलिंगवर्थ ने 1958 से 1973 के बीच इंग्लैंड के लिये 61 टेस्ट खेलकर 1836 रन बनाये और 122 विकेट लिये ।
उन्होंने 31 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी करके 12 जीते।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।