फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट : हरिका ने स्टेफानोवा को हराया

By भाषा | Updated: October 30, 2021 12:13 IST2021-10-30T12:13:16+5:302021-10-30T12:13:16+5:30

FIDE Grand Swiss Chess Tournament: Harika beats Stefanova | फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट : हरिका ने स्टेफानोवा को हराया

फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट : हरिका ने स्टेफानोवा को हराया

रीगा (लाटविया), 30 अक्टूबर भारत की द्रोणवल्ली हरिका ने पूर्व विश्व चैम्पियन बुल्गारिया की अंतोनेता स्टेफानोवा को फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हराकर संयुक्त बढत बना ली ।

तीन दौर के बाद नौ खिलाड़ी 2 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।

हरिका ने 68 चालों के बाद जीत दर्ज की । भारत की पद्मिनी राउत ने आर वैशाली को हराया जबकि वंतिका अग्रवाल ने दिव्या देशमुख को मात दी ।

राउत और अग्रवाल इस जीत के बाद तीन दौर में दो अंक हासिल कर चुके हैं । हरिका का सामना चौथे दौर में चीन की झू जिनेर से होगा ।वहीं राउत रूस की एलिना काश्लिनस्काया से और अग्रवाल आर्मेनिया की अन्ना एम सर्जिस्यान से खेलेगीं

पुरूष वर्ग में ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने खराब शुरूआत के बाद वापसी करते हुए चअली के इवान मोरोविच फर्नांडिज को हराया ।

सत्रह वर्ष के निहाल सरीन ने आस्ट्रेलिया के तैमूर कायबोकारोव को मात दी । अब उनका सामना रूस के पावेल पोंक्रातोव से होगा जबकि हरिकृष्णा आर्मेनिया के सर्जेइ मोवसेसियान से खेलेंगे ।

भारत के डी गुकेश, के शशिकिरण, आर प्रज्ञानानंदा, अर्जुन एरिगेसी और रौनक साधवानी ने ड्रा खेले ।

ईरान के अलीरजा फिरोजा पूरे अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।सरीन समेत छह खिलाड़ी उनसे आधा अंक पीछे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIDE Grand Swiss Chess Tournament: Harika beats Stefanova

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे