शारजाह, छह नवंबर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप एक मैच में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
इंग्लैंड ने टाइमल मिल्स की जगह मार्क वुड को अंतिम एकादश में रखा है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण मैच है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को अपने नेट रन रेट में सुधार के लिये असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।