क्रॉम्वॉयर्ट (नीदरलैंड) , 20 सितंबर भारतीय गोल्फर अजितेश संधू आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन के बाद डच ओपन में इवन पार 72 के स्कोर के साथ संयुक्त 22वें स्थान पर रहे ।
संधू तीसरे दौर के बाद संयुक्त 15वें स्थान पर थे लेकिन आखिरी दौर में सात पायदान खिसक गए । उनका कुल स्कोर 11 ओवर 299 रहा ।
वहीं शुभंकर शर्मा संयुक्त 27वें स्थान पर रहे । एसएसपी चौरसिया संयुक्त 77वें स्थान पर रहे ।
स्वीडन के क्रिस्टोफर ब्रोबर्ग ने तीन स्ट्रोक्स के अंतर से खिताब जीता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।