पेरिस, 27 मई (एपी) नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर को गुरुवार को जारी हुए फ्रेंच ओपन पुरुष के ड्रा में एक ही हाफ में जगह मिली है, इसका यह मतलब हुआ कि तीनों में कोई एक खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंच सकता है।
द बिग थ्री के नाम से जाने जाने वाले इन तीनों खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीते है। फेडरर और नडाल 20-20 खिताब के साथ शीर्ष पर है तो वहीं जोकोविच के नाम 18 खिताब है।
पिछले साल जोकोविच को हराकर 13 वीं बार फ्रेंच ओपन के चैम्पियन बनने वाले नडाल क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रूबेलेव से भिड़ सकते है तो वही फेडरर के सामने अंतिम आठ में जोकोविच की चुनौती हो सकती है।
नडाल का सामना क्वार्टर फाइनल में आंद्रेइ रूबलेव से हो सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।