तोक्यो, 23 जुलाई करीब 50 प्रदर्शनकारियों ने ओलंपिक रद्द करने की मांग को लेकर तोक्यो में प्रदर्शन किया जबकि उद्घाटन समारोह शुक्रवार की शाम को होना है ।
प्रदर्शनकारी तोक्यो मेट्रोपोलिटन प्रशासन की इमारत के बाहर ‘ नो टू ओलंपिक्स’ और ‘ सेव पीपुल्स लाइव्स’ के नारे लगाते हुए एकत्र हुए ।
उन्होंने साइनबोर्ड ले रखे थे जिस पर ‘ कैंसल द ओलंपिक्स ’ लिखा था ।
कोरोना महामारी के बीच एक साल विलंब से ये खेल दर्शकों के बिना होंगे । इससे एक दिन पहले ही तोक्यो में पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।