डेविस कप : बेल्जियम ने बोलिविया को हराया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 12:14 IST2021-09-20T12:14:48+5:302021-09-20T12:14:48+5:30

Davis Cup: Belgium beat Bolivia | डेविस कप : बेल्जियम ने बोलिविया को हराया

डेविस कप : बेल्जियम ने बोलिविया को हराया

वाशिंगटन, 20 सितंबर (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त बेल्जियम ने दो मैच गंवाने के बाद वापसी करते हुए बोलिविया को डेविस कप विश्व ग्रुप के मुकाबले में 3 . 2 से हराया ।

पराग्वे में हुए मैच में बेल्जियम 0 . 2 से पीछे था लेकिन उसने युगल और दोनों उलट एकल मैच जीतकर पासा पलट दिया ।

अन्य मैचों में दूसरी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना ने बेलारूस को 4 . 1 से हराया । 15वीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन ने अलेक्जेंडर ज्गिरोवस्की को 6 . 1, 6 . 2 से मात दी ।

नीदरलैंड ने उरूग्वे को 4 .0 से हराकर क्वालीफायर में जगह बनाई । वहीं ब्राजील ने लेबनान को 4 . 0 से और रोमानिया ने पुर्तगाल को 3 . 1 से हराया ।

क्वालीफायर में पहुंचने वाली आठ टीमें अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्राजील, फिनलैंड, जापान, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्लोवाकिया है ।बाकी चार टीमें विश्व ग्रुप वन एलिमिनेशन मैच खेलेंगी जिनमें से दो विजेता 2022 क्वालीफायर में पहुंचेंगी । ये चार टीमें नॉर्वे, पेरू, रोमानिया और उक्रेन हैं ।

हारने वाली 12 टीमें 2022 में विश्व ग्रुप वन प्लेआफ खेलेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Davis Cup: Belgium beat Bolivia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे