CWG 2018, Day-7: श्रेयसी ने भारत को दिलाया 12वां गोल्ड, जानें 7वें दिन कैसा रहा इंडिया का प्रदर्शन
By सुमित राय | Updated: April 11, 2018 20:41 IST2018-04-11T20:41:31+5:302018-04-11T20:41:31+5:30
भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाला।

CWG 2018: Shreyasi Singh Wins Gold Medal in Shooting for India, Commonwealth Games 7th Day Report
गोल्ड कोस्ट, 11 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और दिन की शुरुआत स्टार महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने जीत के साथ की। मैरी कॉम 45-48 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं शूटिंग से भी भारत के लिए अच्छी खबर आई। ओमप्रकाश मिठारवाल ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि, इसी कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाले जीतू राय जरूर नाकाम रहे। महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत की श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। श्रेयषी ने शूटऑफ में ऑस्ट्रेलिया की एमा कॉक्स को पीछे छोड़ा। भारत की वर्षा बर्मन चौथे स्थान पर रहीं।
हॉकी: भारत ने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हराया
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के हॉकी मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी के आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड को 4-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है और अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पूल-ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा। जबकि भारत से हार के बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
निशानेबाजी: श्रेयसी ने भारत की झोली में डाला 12वां गोल्ड
भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाला। श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता। साल 2014 में ग्लोस्गो में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में श्रेयसी ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था और इस बार वह अपने पदक के रंग को बदलने में सफल रहीं। श्रेयसी ने शूट-ऑफ में आस्ट्रेलिया की एमा कोक्स को एक अंक से हराते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 98 अंक हासिल किए। सभी चार स्तरों में कुल 96 अंक हासिल करने के साथ उन्होंने शूट-ऑफ में अपने दोनों निशाने सही लगाए और जीत हासिल की।
निशानेबाजी: अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप में जीता ब्रॉन्ज
भारत के शीर्ष डबल ट्रैप शूर्टस में शुमार अंकुर मित्तल ने सातवें दिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। अंकुर ने 53 प्वाइंट हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहे। भारत के ही मोहम्मद असब मेडल जीतने से चूक गए और फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। मित्तल हालांकि क्वॉलिफिकेशन राउंड में असब से पीछे थे लेकिन बाद में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए उन्होंने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमा लिया। इस इवेंट का गोल्ड मेडल 21 साल के स्कॉटलैंड के डेविड मेक्मेथ ने जीता और कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 74 अंक हासिल किए। आइल ऑफ मैन के टिम नील ने सिल्वर मेडल जीता। वह 70 अंक के साथ दूसरा स्थान पर रहे।
निशानेबाजी: ओमप्रकाश ने जीता अपना दूसरा ब्रॉन्ज, जीतू राय ने किया निराश
ओमप्रकाश मिठारवाल ने शूटिंग में एक और ब्रॉन्ज जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन ओमप्रकाश 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। हालांकि, इसी स्पर्धा में जीतू राय ने निराश किया। 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाले जीतू राय इस स्पर्धा में केव 105 का स्कोर कर सके और 20 शॉट बार मेडल की दौड़ से बाहर हो गए। जीतू के बाहर होने की आशंका तभी हो गई थी जब वह क्वालिफिकेशन में छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में पहुंचे थे। मिठारवाल दूसरे स्थान के साथ फाइनल में पहुंचे थे।
हाई जंप: फाइनल में भारत के तेजस्विन हारे
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारत के तेजस्विन शंकर को पुरुषों की हाई जंप प्रतियोगिता के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। तेजस्विन शंकर ने 2.24 मीटर की दूरी मापकर स्पर्धा में छठा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। हाई जंप में ऑस्ट्रेलिया के बेंडन स्टार्क ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.32 मीटर की दूरी तय की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं बहामास के जमाल विल्सन ने 2.30 मीटर की दूरी तय कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
बॉक्सिंग: मैरी कॉम फाइनल में, गौरव सोलंकी ने भी मेडल किया पक्का
पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मैरी कॉम फाइनल में पहुंच गई हैं। गेम्स के सातवें दिन मैरी कॉम ने 45-48 किलोग्राम के क्वॉर्टरफाइनल में श्रीलंका की दिरुकशी कोदितुवाका को हराया। पांचों जजों ने एकमत से मैरी कॉम के पक्ष में फैसला दिया। दूसरी ओर पुरुषों में गौरव सोंलकी भी 52 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। हालांकि, ग्लासगो में सिल्वर जीतने वाली सरिता देवी को निराश होना पड़ा। उन्हें क्वॉर्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अंजा स्त्रीद्समान ने 5-0 से मात दी। इसके साथ ही सरित मेडल की दौड़ से भी बाहर हो गई हैं।
मुक्केबाजी: कड़े मुकाबले में 2-3 से हारीं पिंकी
भारतीय महिला मुक्केबाज पिंकी रानी राष्ट्रमंडल खेलों के महिलाओं की मुक्केबाजी स्पर्धा के 51 किलो ग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की लिसा व्हाइटसीड से कड़े मुकाबले में 2-3 से हार गईं। 27 साल की पिंकी ने पहले राउंड में 29-28, दूसरे में 28-29, तीसरे में 28-29, चौथे में 28-29 और पांचवें में 29-28 का स्कोर किया। व्हाइसीड का अगले दौर में आस्ट्रेलिया की टेयलेह रोर्बटसन से मुकाबला होगा।
मुक्केबाजी : विकास, गौरव सेमीफाइनल में
भारतीय मुक्केबाजों गौरव सोलंकी और विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन अपवे-अपने भारवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गौरव ने 52 किलोग्राम वर्ग में और विकास ने 75 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस जीत के साथ ही दोनों मुक्केबाजों ने अपने लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है। बल्लभगढ़ के निवासी गौरव ने क्वार्टर फाइनल में पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स कीमा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी और अंतिम-4 में प्रवेश किया।
बैडमिंटन : प्रणॉय भी प्री-क्वार्टर फाइनल में
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एच. एस. प्रणॉय नेराष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणॉय ने मॉरिशस के क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को राउंड-32 के एक मुकाबले में 30 मिनट में ही 21-14, 21-6 से मात देकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17 मिनट में 21-14 से और दूसरा गेम मात्र 13 मिनट में ही 21-6 से अपने नाम कर लिया। प्रणॉय ने पहले गेम में 3-3 से शुरुआत की और फिर स्कोर को 9-9 तक बराबरी पर रखा। उन्होंने फिर 12-11 से बढ़त ली जिसे 15-12 और फिर 19-14 तक पहुंचा दिया। इस बढ़त को कायम रखते हुए उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया।
बैडमिंटन : अंतिम-16 दौर में पहुंची सिंधु
रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फीजी की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी। सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उन्हें इस एकल स्पर्धा में बाय मिला था और कारण उन्होंने सीधा अंतिम-32 दौर से शुरुआत की।
बैडमिंटन: अंतिम-16 दौर में सायना, सिंधु, रुत्विका
भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और रुत्विका गद्दे शिवानी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। सायना, सिंधु और रुत्विका ने अपने-अपने एकल मैचों में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है। सायना ने अंतिम-32 दौर में खेले गए इस आसान मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की एलीसे डीविलियर्स को मात दी।
बैडमिंटन : अंतिम-16 दौर में पहुंचे श्रीकांत
भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस के आतिश लुबाह को मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड नम्बर-2 श्रीकांत ने आतिश को सीधे गेमों में 25 मिनट के भीतर 21-13, 21-10 से मात दी। हालांकि, शुरुआत में आतिश ने श्रीकांत को अच्छी टक्कर दी।
टेबल टेनिस : मिश्रित युगल के अंतिम-32 में भारत को सफलता
भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन टेबल टेनिस में मिश्रित युगल वर्ग के अंतिम-32 दौर में सफलता हासिल हुई है। भारतीय जोड़ियों मणिका बत्रा-साथियान गणासेकरन और मधुरिका पाटकर-सनिल शंकर शेट्टी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। मणिका-साथियान की जोड़ी ने अपने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में मलेशिया के यिंग हो और ची फेंग लियोंग की जोड़ी को 3-0 (11-7, 11-8, 13-11) से मात दी। अंतिम-16 दौर में मणिका और साथियान का मुकाबला गुरुवार को कनाडा की एलीसिया कोटे और मार्को मेजुगोराक की जोड़ी से होगा।
स्क्वॉश : महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में दीपिका-जोशना
भारत की स्टार जोड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा ने राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन स्क्वॉश में महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दीपिका-जोशना की जोड़ी ने महिला युगल के पूल-सी में खेले गए मैच में वेल्स की टेस्नी इवांस और डियोन सैफरी की जोड़ी को मात दी।
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।