CWG 2018: मैरी कॉम फाइनल में, बॉक्सर गौरव सोलंकी ने भी मेडल किया पक्का, सरिता बाहर

By विनीत कुमार | Published: April 11, 2018 09:56 AM2018-04-11T09:56:22+5:302018-04-11T15:09:11+5:30

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने क्वॉर्टर फाइनल में पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स केमा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी।

commonwealth games 2018 boxing mary kom reaches finals sarita devi bows out medal assured for gaurav solanki | CWG 2018: मैरी कॉम फाइनल में, बॉक्सर गौरव सोलंकी ने भी मेडल किया पक्का, सरिता बाहर

Mary Kom

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन और 35 साल की उम्र में पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहीं भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मैरी कॉम फाइनल में पहुंच गई हैं। गेम्स के सातवें दिन मैरी कॉम ने 45-48 किलोग्राम के क्वॉर्टरफाइनव में श्रीलंका की दिरुकशी कोदितुवाका को हराया। पांचों जजों ने एकमत से मैरी कॉम के पक्ष में फैसला दिया।

लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने चुकीं मैरी कॉम ने फाइनल में पहुंचते ही कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। दूसरी ओर पुरुषों में गौरव सोंलकी भी 52 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।  हालांकि, ग्लासगो में सिल्वर जीतने वाली सरिता देवी को निराश होना पड़ा। उन्हें क्वॉर्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया की अंजा स्त्रीद्समान ने 5-0 से मात दी। इसके साथ ही सरित मेडल की दौड़ से भी बाहर हो गई हैं।

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने क्वॉर्टर फाइनल में पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स केमा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी और अंतिम-4 में प्रवेश किया। 

बता दें कि मंगलवार को 5 भारतीय मुक्केबाजों ने अपनी-अपनी कैटिगरी में सेमीफाइनल में पहुंच कर मेडल पक्का किया था। इनमें अमित फंगल और नमन तंवर सहित हुसामुद्दीन मोहम्मद, मनोज कुमार और सतीश कुमार शामिल हैं।

Web Title: commonwealth games 2018 boxing mary kom reaches finals sarita devi bows out medal assured for gaurav solanki

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे