CWG 2018: अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप में जीता ब्रॉन्ज, भारत के हुए 24 मेडल

By विनीत कुमार | Published: April 11, 2018 02:55 PM2018-04-11T14:55:31+5:302018-04-11T14:55:31+5:30

हरियाणा के 26 साल के अंकुर ने पिछले साल आईएसएसएफ इवेंट में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते थे।

CWG 2018 ankur mittal wins double trap bnonze medal shooting | CWG 2018: अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप में जीता ब्रॉन्ज, भारत के हुए 24 मेडल

Ankur Mittal

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: भारत के शीर्ष डबल ट्रैप शूर्टस में शुमार अंकुर मित्तल ने गोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। अंकुर ने 53 प्वाइंट हासिल किेए और तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही भारत के कुल मेडल्स की संख्या 24 जा पहुंची है और वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर है।

भारत के ही मोहम्मद असब मेडल जीतने से चूक गए और फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। मित्तल हालांकि क्वॉलिफिकेशन राउंड में असब से पीछे थे लेकिन बाद में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए उन्होंने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमा लिया। इस इवेंट का गोल्ड मेडल 21 साल के स्कॉटलैंड के डेविड मेक्मेथ ने जीता और कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 74 अंक हासिल किए। आइल ऑफ मैन के टिम नील ने सिल्वर मेडल जीता। वह 70 अंक के साथ दूसरा स्थान पर रहे।


हरियाणा के 26 साल के अंकुर ने पिछले साल आईएसएसएफ इवेंट में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते थे। इसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप में भी एक गोल्ड मेडल हासिल किया। 

इससे पहले श्रेयसी सिंह ने महिलाओं के डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय फैंस की खुशी दोगुनी कर दी।  भारत का यह 12वां गोल्ड है। हालांकि, इसी स्पर्धा में वर्षा बर्मन मेडल से चूक गईं। वह कुल 86 अंक बना सकीं। जबकि ब्रॉन्ज जीतने वाली स्कॉटलैंड की लिंडा पियर्सन ने 87 अंक हासिल किए। श्रेयसी 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने में कामयाब रही थीं। इसके बाद इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा था।

Web Title: CWG 2018 ankur mittal wins double trap bnonze medal shooting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे