CWG 2018: श्रेयसी ने दिलाया भारत को 12वां गोल्ड, वर्षा एक प्वाइंट से ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं

By विनीत कुमार | Published: April 11, 2018 11:17 AM2018-04-11T11:17:23+5:302018-04-11T13:09:58+5:30

दिल्ली में जन्मीं और हंस राज कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाली श्रेयसी ने बेहद दिलचस्प मुकाबले में शूटऑफ में जाकर जीत हासिल की।

cwg 2018 delhi shreyasi singh wins gold in shooting womens double trap final | CWG 2018: श्रेयसी ने दिलाया भारत को 12वां गोल्ड, वर्षा एक प्वाइंट से ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं

Shreyasi Singh

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: भारत की श्रेयसी सिंह ने गोल्ड में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के शूटिंग के डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है। श्रेयसी के कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन इस गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या अब 23 जा पहुंची हैं। भारत का यह 12वां गोल्ड है। शूटिंग से भारत का यह चौथा गोल्ड मेडल है। 

हालांकि, इसी स्पर्धा में वर्षा बर्मन मेडल से चूक गईं। वह कुल 86 अंक बना सकीं। जबकि ब्रॉन्ज जीतने वाली स्कॉटलैंड की लिंडा पियर्सन ने 87 अंक हासिल किए। श्रेयसी 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने में कामयाब रही थीं। इसके बाद इंचियोन में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा था।


दिल्ली में जन्मीं और हंस राज कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाली श्रेयसी मूल रूप से बिहार की हैं। उन्होंने बेहद दिलचस्प मुकाबले में शूटऑफ में जाकर आस्ट्रेलिया की एमा कॉक्स को एक अंक से पीछे छोड़ा और पीले तमगे पर कब्जा जमाया। बता दें कि चार राउंड के बाद श्रेयसी और एमा 96 अंकों के साथ बराबरी पर थे।  इसके बाद शूटऑफ हुआ और श्रेयसी एक अंक से आगे निकल गईं। श्रेयसी ने कुल 96+2 बनाए जबकि एमा के खाते में 96+1 अंक आए।

श्रेयसी ने पहले राउंड में 24, दूसरे राउंड में 25, तीसरे राउंड में 22 और चौथे राउंड में 25 अंक बनाए। वहीं, एमा ने 23, 28, 27 और 18 अंक बनाए।

इससे पहले शूटिंग के ही 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ओमप्रकाश मिठारवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में यह उनका दूसरा ब्रॉन्ज है। वहीं, जीतू राय ने इस स्पर्धा में निराश किया। बता दें कि जीतू 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी का गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

Web Title: cwg 2018 delhi shreyasi singh wins gold in shooting womens double trap final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे