लाइव न्यूज़ :

मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार खत्म करेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कोच एरिक टेन हैग पर बरसे, कहा-क्लब ने ‘विश्वासघात’ और धोखा किया, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2022 21:57 IST

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साक्षात्कार में मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक टेन हैग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि लग रहा है कि क्लब ने धोखा दिया और उसके सीनियर अधिकारियों ने बाहर करने का प्रयास किया।

Open in App
ठळक मुद्देरोनाल्डो ने टोटेनहम के खिलाफ मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरने से मना कर दिया।पांच बार के बेलोन डी'ओर विजेता  का यह भी दावा है कि उन्हें क्लब से बाहर करने की कोशिश की जा रही है। साल की शुरुआत में खुद रोनाल्डो ने भी क्लब छोड़ने की इच्छा जतायी थी।

मैनचेस्टरः दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन के साथ टेलीविजन साक्षात्कार मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने करियर को समाप्त करने का संकेत दिया। इस खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहे 37 साल के रोनाल्डो ने कहा कि उनके मन में टीम के मैनेजर एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं हैं और क्लब ने उनके साथ ‘विश्वासघात’ किया है।

 

रोनाल्डो हालांकि सत्र की शुरुआत में इस चैंपियंस लीग क्लब को छोड़ने में नाकाम रहे थे, ऐसे में अब यह देखना होगा कि वह जनवरी में अपना ट्रांसफर सुनिश्चित करा सकते है या नहीं। टेन हैग ने सत्र से पहले एक मैत्री मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनने पर रोनाल्डो की आलोचना की थी और दोनों के बीच विवाद उस समय और बढ़ गया जब रोनाल्डो ने टोटेनहम के खिलाफ मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरने से मना कर दिया।

रोनाल्डो ने ‘पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड टीवी शो’ से कहा, ‘मैं उनका सम्मान नहीं करता क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं। अगर आप मेरे लिए सम्मान की भावना नहीं रखते हैं, तो मैं आपका सम्मान नहीं कर पाऊंगा।’’ पांच बार के बेलोन डी'ओर विजेता  का यह भी दावा है कि उन्हें क्लब से बाहर करने की कोशिश की जा रही है। इस साल की शुरुआत में खुद रोनाल्डो ने भी क्लब छोड़ने की इच्छा जतायी थी।

साक्षात्कार इस सप्ताह ब्रिटेन के ‘टॉक टीवी’ पर प्रसारित किया जाएगा लेकिन विश्वकप से पहले यूनाइटेड के अंतिम मैच से पूर्व इसकी कुछ क्लिप रविवार को जारी की गई। रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच से बाहर रखा गया और क्लब ने कहा कि उन्हें कोई अज्ञात बीमारी है लेकिन पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर की टिप्पणी से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने क्लब की तरफ से अपना अंतिम मैच खेल लिया है।

रोनाल्डो से ‘पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड’ कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ शीर्ष अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने कहा,‘‘ हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी। मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे मुझे धोखा दिया गया।’’

पुर्तगाल के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी से फिर पूछा गया के क्या क्लब के सीनियर अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा,‘‘ मैं परवाह नहीं करता। लोगों को सच सुनना चाहिए। हां, मैं ठगा हुआ सा महसूस कर रहा हूं और मुझे लगता है कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं यहां रहूं। इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी।’’

रोनाल्डो इस सत्र में यूनाइटेड की शुरुआती एकादश से अंदर-बाहर होते रहे और पिछले महीने टोटेनहैम के खिलाफ उन्होंने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें चेल्सी के खिलाफ मैच के लिए टीम में नहीं चुना गया था। रोनाल्डो ने टेन हैग के साथ संबंधों के बारे में कहा,‘‘ मैं उसका कोई सम्मान नहीं करता क्योंकि वह भी मेरा सम्मान नहीं करता है। अगर आप मेरा सम्मान नहीं करते हैं तो फिर मैं भी कभी आपका सम्मान नहीं करूंगा।’’ 

टॅग्स :क्रिस्टियानो रोनाल्डोइंग्लैंड
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने रिटायरमेंट प्लान का कर दिया ऐलान, 2026 वर्ल्ड कप होगा उनका आखिरी विश्वकप

विश्वब्रिटेन में एक और भारतीय मूल की महिला का रेप, पुलिस ने 'नस्लीय हमले' के मामले में तलाशी अभियान शुरू किया

क्रिकेटINDW vs ENDW: महिला विश्वकप में भारत की लगातार तीसरी हार, 4 रन से जीत के साथ इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंची

क्रिकेटICC Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रनों से हराया, सोफी ने लिए 4 विकेट, ब्रंट ने जड़ा शतक

क्रिकेटWomen's World Cup 2025: इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं...

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!