Copa del Rey Football Tournament 2023: 18 साल बाद फाइनल में ओसासुना, एथलेटिक बिलबाओ बाहर, पाब्लो इबनेज ने 116वें मिनट में गोल दाग किया कमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2023 17:07 IST2023-04-05T17:06:42+5:302023-04-05T17:07:25+5:30

Copa del Rey Football Tournament 2023: पाब्लो इबनेज ने 116वें मिनट में गोल दागा जिससे ओसासुना ने 2-1 के कुल योग से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई।

Copa del Rey Football Tournament 2023 Osasuna in final after 18 years Athletic Bilbao out Pablo Ibanez scored goal in 116th minute | Copa del Rey Football Tournament 2023: 18 साल बाद फाइनल में ओसासुना, एथलेटिक बिलबाओ बाहर, पाब्लो इबनेज ने 116वें मिनट में गोल दाग किया कमाल

ओसासुना फाइनल में बार्सिलोना या रियाल मैड्रिड से भिड़ेगा।

Highlightsओसासुना ने 2005 में कोपा कप के फाइनल में प्रवेश किया था। ओसासुना ने सेमीफाइनल के पहले दौर का मैच 1-0 से जीता था।ओसासुना फाइनल में बार्सिलोना या रियाल मैड्रिड से भिड़ेगा।

Copa del Rey Football Tournament 2023: ओसासुना ने कोपा डेल रे फुटबॉल प्रतियोगिता में एथलेटिक बिलबाओ को उलटफेर का शिकार बना कर लगभग दो दशक में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार को खेला गया यह मैच अतिरिक्त समय तक चला।

स्थानापन्न पाब्लो इबनेज ने 116वें मिनट में गोल दागा जिससे ओसासुना ने 2-1 के कुल योग से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले ओसासुना ने 2005 में कोपा कप के फाइनल में प्रवेश किया था। ओसासुना ने सेमीफाइनल के पहले दौर का मैच 1-0 से जीता था।

एथलेटिक ने 33वें मिनट में इनाकी विलियम्स के गोल से कुल स्कोर को बराबर कर दिया जिससे मैच अतिरिक्त समय तक खिंच गया। ओसासुना फाइनल में बार्सिलोना या रियाल मैड्रिड से भिड़ेगा। बार्सिलोना ने पहले चरण में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है और वह दूसरे चरण के मैच को ड्रॉ कराने पर भी फाइनल में पहुंच जाएगा।

इंटर मिलान और युवेंटस के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण ड्रॉ रहा

इंटर मिलान और युवेंटस के बीच इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच काफी नोकझोंक हुई और कुल तीन खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाया गया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में रोमेलु लुकाकू ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी को गोल में बदलकर इंटर मिलान को बराबरी दिलाई।

इसके कुछ देर बाद दर्शकों पर ताना मारने के लिए उन्हें दूसरा पीला कार्ड देखने को मिला। इससे पहले जुआन कुआड्राडो ने युवेंटस को 83वें मिनट में बढ़त दिलाई थी। कुआड्राडो मैच समाप्त होने के बाद इंटर मिलान के गोलकीपर समीर हंडानोविक से भिड़ गए जिसके कारण इन दोनों को लाल कार्ड दिया गया।

Web Title: Copa del Rey Football Tournament 2023 Osasuna in final after 18 years Athletic Bilbao out Pablo Ibanez scored goal in 116th minute

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे