लंदन, 28 सितंबर (एपी) चेल्सी के मिडफील्डर एनगोलो कांते कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें 10 दिन के लिए अलग थलग किया गया है।
फ्रांस की फुटबॉल विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे कांतो बुधवार को यूवेंटस के खिलाफ चेल्सी के चैंपियन्स लीग मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा वह शनिवार को साउथम्पटन के खिलाफ होने वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
चेल्सी के मैनेजर थॉमस टचेल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी टीम में शामिल कितने प्रतिशत खिलाड़ियों का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण पूरा हुआ है। टचेल का टीकाकरण हो चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।