लाइव न्यूज़ :

ब्राजीलियाई पूर्व स्टार फुटबॉल खिलाड़ी पेले की हालत स्थिर, परिवार ने कहा- कोविड के कारण हुआ संक्रमण, जान को खतरा नहीं

By भाषा | Updated: December 5, 2022 11:56 IST

महान पूर्व ब्राजीलियाई फुटबॉल खिलाड़ी पेले की स्थिति बेहतर है। इसकी पुष्टि उनके परिवार के सदस्यों ने की है। वे दरअसल मंगलवार से अस्पताल में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Open in App

साओ पाउलो: ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले की दो बेटियों और एक पोते ने कहा कि तीन बार विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पेले कोविड-19 के कारण हुए श्वसन संक्रमण के इलाज के लिए मंगलवार से अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार के सदस्यों ने हालांकि कहा कि इस 82 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी की जान को खतरा नहीं है।

केली और फ्लाविया नैसिमेंटो तथा आर्थर अरांतेस डो नैसिमेंटो ने रविवार रात प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि पेले को सांस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने के बाद साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। पेले ही कैंसर के कारण कीमोथेरेपी भी चल रही है। अस्पताल ने शनिवार को कहा कि पेले संक्रमण के इलाज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पिछले 24 घंटे में उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब नहीं हुई है।

अस्पताल ने जारी नहीं किया है पेले पर कोई बयान

अस्पताल ने पूर्व फुटबॉलर के स्वास्थ्य के बारे में रविवार को कोई बयान जारी नहीं किया। केली नैसिमेंटो ने टीवी ग्लोबो से कहा, ‘‘वह बीमार हैं, वह उम्रदराज हैं लेकिन फिलहाल वह फेफड़े में संक्रमण की वजह से अस्पताल में हैं। जब वह बेहतर महसूस करेंगे तो उन्हें दोबारा घर ले जाया जाएगा।’’ केली अमेरिका में रहती हैं और उन्होंने वीडियो पर बात की।

उन्होंने कहा, ‘‘वह इस समय अस्पताल से अलविदा नहीं कहने वाले।’’ दुनिया भर में पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो का सितंबर 2021 में कोलन ट्यूमर हटाया गया था लेकिन परिवार या अस्पताल ने यह नहीं बताया कि क्या यह अन्य अंगों में फैला है। फ्लाविया नैसिमेंटो ने साक्षात्कार में कहा कि पेले को अभी तक कैंसर से मुक्ति नहीं मिली है और वह डॉक्टरों की सलाह से दवाई ले रहे हैं।

ब्राजीलिआई अखबार की रिपोर्ट के बाद शुरू हुई थी अटकलें

फ्लाविया ने कहा, ‘‘लोगों का यह कहना बहुत अनुचित है कि वह अपने जीवन के अंतिम लम्हों में हैं, वह गहन चिकित्सा में है। दोस्तों, यह सच नहीं है। हम पर विश्वास करो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह गहन चिकित्सा में नहीं है, वह एक नियमित कमरे में हैं। उन्हें कोई खतरा नहीं है, उनका इलाज चल रहा है।’’ समाचार पत्र फोल्हा डि एस पाउलो ने शनिवार को कहा था कि पेले की कीमोथेरेपी काम नहीं कर रही है और डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा में रखने का फैसला किया है।

आर्थर अरांतेस डो नैसिमेंटो ने कहा कि वह फोन पर पेले के साथ विश्व कप मैचों पर चर्चा कर रहे हैं जो उनका मानना है कि यह दर्शाता है कि 82 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी अस्पताल में पूरी तरह से सचेत है। आर्थर ने कहा, ‘‘वह ठीक होने जा रहे हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा। वह ब्राजील को छठा खिताब उठाते हुए देखेंगे।’’ पेले ने ब्राजील को 1958, 1962 और 1970 के विश्व कप खिताब दिलाने में मदद की। वह 92 मैच में 77 गोल के साथ टीम के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर हैं।

टॅग्स :पेलेफुटबॉलफीफा विश्व कपBrazil
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्व'UNSC में सुधार कोई विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत है': आईबीएसए की मीटिंग में पीएम मोदी बोले

विश्व27 साल की सजा शुरू होने के चंद दिन पहले ही ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो अरेस्ट

भारतBrazil: COP30 जलवायु सम्मेलन स्थल पर लगी आग, 13 लोग घायल; भारत समेत कई देशों के वार्ताकार मौजूद

विश्वक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने रिटायरमेंट प्लान का कर दिया ऐलान, 2026 वर्ल्ड कप होगा उनका आखिरी विश्वकप

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास