बासिलाशविली ने बतिस्ता आगुत को हराकर कतर ओपन जीता
By भाषा | Updated: March 14, 2021 10:37 IST2021-03-14T10:37:32+5:302021-03-14T10:37:32+5:30

बासिलाशविली ने बतिस्ता आगुत को हराकर कतर ओपन जीता
दोहा, 14 मार्च (एपी) निकोलोज बासिलाशविली ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रॉबर्टो बतिस्ता आगुत को हराकर चौथा एटीपी खिताब जीता।
जॉर्जिया के बासिलाशविली ने खिताबी मुकाबले में बतिस्ता आगुत को 90 मिनट में सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराया।
बासिलाशविली ने इस टूर्नामेंट से पहले पिछले 16 मैचों में सिर्फ दो मुकाबले जीते थे लेकिन यहां वह क्वार्टर फाइनल में मैच प्वाइंट बचाने के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराने में सफल रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।