नियोन, 10 फरवरी (एपी) कोरोना महामारी के कारण इंग्लैंड से यात्रा को लेकर पाबंदियों के कारण एटलेटिको मैड्रिड और चेलसी के बीच चैम्पियंस लीग फुटबॉल का मैच अब रोमानिया में अगले महीने होगा ।
अंतिम 16 का पहले चरण का मैच 23 फरवरी को मैड्रिड की जगह बुकारेस्ट में खेला जायेगा । चेलसी ने बताया कि वह 17 मार्च को दूसरे चरण की मेजबानी स्टामफोर्ड ब्रिज में करेगा ।
इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के नये मामले आने के बाद प्रीमियर लीग की चार टीमों के मैचों के आयोजन स्थल बदल चुके हैं ।
लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी के लेइपजिग और बोरूशिया मोंशेंग्लाबाख के खिलाफ मैच बुडापेस्ट में होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।