Asian Games: 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के सौरभ ने गोल्ड और अभिषेक ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा

By सुमित राय | Updated: August 21, 2018 11:58 IST2018-08-21T11:01:16+5:302018-08-21T11:58:40+5:30

Asian Games 2018: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि ब्रॉन्ज मेडल पर भी भारतीय शूटर अभिषेक वर्मा ने कब्जा जमाया।

Asian Games 2018: Saurabh Chaudhary bags gold and Abhishek Verma clinches bronze in 10m air pistol | Asian Games: 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के सौरभ ने गोल्ड और अभिषेक ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा

10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के सौरभ ने गोल्ड और अभिषेक ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा

जकार्ता, 21 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय खिलाड़ियों ने दो मेडल अपने नाम किए। इस इवेंट में भारत की ओर से सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि ब्रॉन्ज मेडल पर भी भारतीय शूटर अभिषेक वर्मा ने कब्जा जमाया। जबकि जापान के मसुदा तोमोयुकी मे सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

इसी के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 7 हो गई है। भारत के खाते में 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हो गए है। इससे पहले भारत की ओर से बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कुश्ती में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अभिषेक वर्मा ने फाइनल में शीर्ष-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।


इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया था। सौरभ ने 586 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था, जबकि भिषेक वर्मा 580 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे थे। वहीं दक्षिण कोरिया के जिन जोनगोह को 584 अंकों के साथ दूसरा और चीन के वु जियाउ को 582 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।

English summary :
In the 18th Asian Games 2018 in Jakarta and Palembang, Indonesia, the third day seems to be very good for the Indian athletes. In Asiad, Teenager Saurabh Chaudhary, who shot a games record to win gold in the 10m air pistol event in Asian Games 2018. Indian shooter Abhishek Verma also grabbed Bronze for India. India has grabbed 3 gold, 2 silver and 2 bronze medals in it's account. Earlier, form India, Bajrang Punia and Vinesh Phogat had won the gold medal in wrestling in ongoing Sports Event Asian Games 2018.


Web Title: Asian Games 2018: Saurabh Chaudhary bags gold and Abhishek Verma clinches bronze in 10m air pistol

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे