जकार्ता, 25 अगस्त: इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत के खाते में एक गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज मेडल आये। ये तीन ब्रॉन्ज मेडल स्क्वैश से आये वहीं, दिन ढलते-ढलते एथलेटिक्स में तजिंदरपाल सिंह ने भारत का खाता गोल्ड से खोला। तेजिंदरपाल सिंह ने शॉट पुट स्पर्धा में रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसकी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 29 हो गई है। इसमें 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज हैं।
स्क्वैश में महिला खिलाड़ियों दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने सेमीफाइनल में हार के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि पिछले बार के सिल्वर मेडल विजेता सौरव घोषाल ने भी पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में हार के साथ इस बार ब्रॉन्ज मेडल जीता।
एथलेटिक्स में भारत के मोहम्मद अनस और राजीव ने पुरुषों के 400 मीटर फाइनल में जगह बनाई जबकि हाई जंप में चेतन फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। बैडमिंटन में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु महिला सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं ब्रिज में पुरुष टीम और मिक्स्ड टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचते हुए दो और मेडल पक्के कर दिए हैं।
एशियन गेम्स 2018: सातवें दिन भारत के प्रदर्शन की झलकियां
शॉर्ट पुट (पुरुष): तजिंदरपाल सिंह ने जीता गोल्ड।
पिका पल्लीकल ने स्क्वैश में जीता ब्रॉन्ज मेडल
जोशना चिनप्पा ने स्क्वैश में जीता ब्रॉन्ज मेडल
सौरव घोषाल ने स्क्वैश पुरुष सिंगल्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल
एथलेटिक्स:मोहम्मद अनस, राजीव ने 400मीटर सेमीफाइनल में बनाई जगहएथलेटिक्स: चेतन बालसुब्रमण्यम हाई जंप के फाइनल मेंबैडमिंटन: साइना नेहवाल, पीवी सिंधु सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में
Asian Games 2018: सातवें दिन का लाइव अपडेट
वॉलीबॉल: महिलाओं के पूल-बी मैच में चीनी ताइपे ने भारत को 3-2 से हराया।
एथलेटिक्स (पुरुष): भारत के मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया ने 400 मीटर के लिए क्वॉलिफाई किया।
शॉर्ट पुट (पुरुष): तजिंदरपाल सिंह ने जीता गोल्ड। तजिंदर ने पांचवें प्रयास में रिकॉर्ड 20.75 मीटर दूरी तक गोला फेंका
एथलेटिक्स (महिला): भारत की हिमा दास ने 400 मीटर रेस के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। 51.00 सेकेंड के साथ हिट-1 में दूसरे स्थान पर रहीं। निर्मला श्योरान ने भी 54.09 सेकेंड के साथ क्वॉलिफाई किया।
एथलेटिक्स (महिला): 10, 000 मीटर के फाइनल में भारत की सुरिया लोगानाथन और संजीवनी बाबूराव क्रमश: छठे और 9वें स्थान पर रहीं। मेडल नहीं।
शॉर्ट पुट (पुरुष): भारत की चुनौती। फाइनल इवेंट के पहले प्रयास में भारत के तेजिंदरपाल सिंह 19.96 मीटर के साथ पहले स्थान पर
हॉकी (महिला): पूल-बी में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। लगातार तीसरी जीत
एथलेटिक्स (महिला): 100 मीटर रेस के हीट-2 में दुती चंद 11.32 सेकेंड के साथ सेमीफाइनल इवेंट के लिए क्वॉलिफाई किया। दुती हीट-2 में टॉप पर रहीं।
एथलेटिक्स (महिला): हैमर थ्रो फाइनल्स में सरिता सिंह पांचवें स्थान पर रहीं। 62.03 मीटर उनका सर्वश्रष्ठ थ्रो रहा।
एथलेटिक्स (महिला): हैमर थ्रो के चौथे और छठे प्रयास में सरिता सिंह का फाउल थ्रो, पांचवें स्थान पर खिसकीं।
एथलेटिक्स (महिला): हैमर थ्रो में तीसरे प्रयास में सरिता सिंह ने 62.03 मीटर थ्रो फेंका, चौथे स्थान पर
एथलेटिक्स (पुरुष): श्रीशंकर ने 7.83 मीटर की छलांग लगाते हुए लॉन्ग जंप फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।
एथलेटिक्स (महिला): हैमर थ्रो में दो प्रयासों में सरिता सिंह ने 59.90मीटर और 59.26 मीटर थ्रो करते हुए छठे स्थान पर हैं।
सौरव घोषाल स्क्वैश पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग के चुन मिंग एयु से 2-3 से हारे, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष। पिछले एशियन गेम्स में सौरव ने सिल्वर मेडल जीता था।
वेटलिफ्टिंग (पुरुष): 94 किलोग्राम कैटिगरी में विकास ठाकुर रहे आठवें स्थान पर रहे। स्पर्धा का गोल्ड ईरान, कतर ने सिल्वर, ब्रॉन्ज थाईलैंड ने जीता।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): मनु अत्री/बी सुमीथ रेड्डी चीन के जुनहुई ली/युचेन ल्यू से राउंड-16 मैच में 13-21, 21-17, 23-25 से हारे।
स्क्वैश (पुरुष सिंगल्स): सौरव घोषाल हॉन्ग कॉन्ग के चुन मिंग एयु के खिलाफ लगातार दो सेट हारे, स्कोर 2-2 से बराबरी पर
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): मनु अत्री/बी सुमीथ रेड्डी चीन के जुनहुई ली/युचेन ल्यू से राउंड-16 मैच में 13-21, 21-17, 23-25 से हारे।
ब्रिज में भारत ने दो मेडल किए पक्के, पुरुष टीम के बाद मिक्स्ड टीम भी सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।
स्क्वैश (पुरुष): सौरव घोषाल ने सेमीफाइनल सिंगल्स में हॉन्ग कॉन्ग के चुन मिंग एयु के खिलाफ पहले दोनों सेट जीते।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): मनु अत्री/सुमीथ रेड्डी राउंड-16 में जुनहुई ली/युचेन ल्यू से पहला सेट 13-21 से हारे।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): मनु अत्री/सुमीथ रेड्डी राउंड-16 में जुनहुई ली/युचेन ल्यू से खेल रहे हैं।
स्क्वैश (पुरुष): सौरव घोषाल सेमीफाइनल सिंगल्स में हॉन्ग कॉन्ग के चुन मिंग एयु से खेल रहे हैं।
जोशना चिनप्पा ने स्क्वैश में जीता ब्रॉन्ज मेडल, महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवांगरी सुब्रमण्यम से हारी।
स्क्वैश: जोशना चिनप्पा ने महिला सिंगल्स में की वापसी, मलेशिया की सिवांगरी सुब्रमण्यम के खिलाफ तीसरा सेट जीता, अब 1-2 से पीछे
स्क्वैश: जोशना चिनप्पा महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवांगरी सुब्रमण्यम 0-2 से पीछे हुईं।
बैडमिंटन (महिला डबल्स): अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में चीनी जोड़ी चेन क्विंगचेन/जिया यिफान से 11-21, 22-24 हारी।
बैडमिंटन (महिला डबल्स): अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में चीनी जोड़ी चेन क्विंगचेन/जिया यिफान से दूसरे सेट में 17-17 से बराबरी पर।
बैडमिंटन (महिला डबल्स): अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में चीनी जोड़ी चेन क्विंगचेन/जिया यिफान से पहला सेट 21-11 से हारी।
बॉक्सिंग (महिला): 60 किलोग्राम कैटिगरी में भारत पवित्रा ने पाकिस्तान की परवीन रुखसाना को रेफरी स्टॉप दी कॉन्टेस्ट (RSC) से दी मात।
बॉक्सिंग (महिला): 60 किलोग्राम कैटिगरी में भारत की पवित्रा और पाकिस्तान की परवीन रुखसाना के बीच मुकाबला चल रहा है।
तीरंदाजी (पुरुष): भारत का रिकर्व अभियान समाप्त, क्वॉर्टर फाइनल में कोरिया ने 5-1 से हराया।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं, राउंड-16 में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मार्सिक को 21-12, 21-15 से दी मात।
स्क्वैश (महिला):दीपिका पल्लीकल सेमीफाइनल में मलेशिया की निकोल डेविड से हारीं, जीता ब्रॉन्ज मेडल।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु का राउंड ऑफ-16 मैच जारी, इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मार्सिका तुंनजुंग से महिला एकल में मुकाबला। सिंधु ने पहला गेम 21-12 से जीता।
तीरंदाजी (पुरुष): मेंस टीम क्वॉर्टर फाइनल (रिकर्व) में भारत को कोरिया के खिलाफ 1-5 से मिली हार
सेपक टाकरा (पुरुष): भारत रेगु के प्रारंभिक ग्रुप बी मैच में कोरिया से 0-2 से हारा।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): भारतीय चुनौती खत्म, सात्विक रानकीरेड्डी/चिराग शेट्टी की जोड़ी राउंड-16 में कोरियाई जोड़ी सोलग्यू चोई/मिनयुक कांग से 17-21, 21-19, 17-21 से हारी।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): राउंड-16 में रानकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, कोरिया के सोलग्यू चोई/मिनयुक कांग के खिलाफ तीसरे सेट में 17-17 से बराबरी पर।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): राउंड-16 में रानकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, कोरिया के सोलग्यू चोई/मिनयुक कांग के खिलाफ तीसरे सेट में 12-12 से बराबरी पर।
वेटलिफ्टिंग (पुरुष): विकास ठाकुर ने 94 किलोग्राम कैटिगरी में पहले दो प्रयासों में असफल होने के बाद तीसरे प्रयास में स्नैच में 145 किलो वजन उठाया।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): राउंड-16 मेंसात्विक साईराज रानकीरेड्डी/चिराग शेट्टी ने कोरिया के सोलग्यू चोई/मिनयुक कांग के खिलाफ दूसरा सेट 21-19 से जीता।
बैडमिंटन (पुरुष डबल्स): राउंड-16 मेंसात्विक साईराज रानकीरेड्डी/चिराग शेट्टी कोरिया के सोलग्यू चोई/मिनयुक कांग से पहला सेट 17-21 से हारे।
शूटिंग (महिला): गनेमत सेखो और रश्मि राठौर क्वॉलिफिकेशन के पहले दिन क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर रहीं।
शूटिंग (पुरुष): शिराज शेख और अंगद बाजवा क्वॉलिफिकेशन के पहले दिन क्रमश: 10वें और 13वें स्थान पर रहे।
तीरंदाजी (महिला): रिकर्व क्वॉर्टर फाइनल में हारा भारत, चीनी ताइपे ने 6-2 से हराया।
तीरंदाजी (महिला): रिकर्व क्वॉर्टर फाइनल में भारत चौथे सेट मे चीनी ताइपे से 47-57 से हारा।
तीरंदाजी (महिला): रिकर्व क्वॉर्टर फाइनल में भारत तीसरे सेट मे चीनी ताइपे से 55-52 से जीता।
तीरंदाजी (महिला): रिकर्व क्वॉर्टर फाइनल में भारत पहले दो सेट मे चीनी ताइपे से 55-56, 51-56 से हारा।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): साइना नेहवाल ने राउंड-16 में इंडोनेशिया की फितरियानी की 21-6, 21-14 से हराया, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): साइना नेहवाल ने राउंड-16 में इंडोनेशिया की फितरियानी के खिलाफ दूसरे सेट में बनाई 18-14 की बढ़त
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): साइना नेहवाल ने राउंड-16 में इंडोनेशिया की फितरियानी के खिलाफ दूसरे सेट में पिछड़ने के बाद की वापसी और बनाई 11-9 की बढ़त।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): साइना नेहवाल ने राउंड-16 में इंडोनेशिया की फितरियानी को पहले सेट में 21-6 से हराया
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): साइना नेहवाल ने राउंड-16 में इंडोनेशिया की फितरियानी पर पहले सेट में ली 11-5 की लीड।
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स): साइना नेहवाल राउंड-16 में इंडोनेशिया की फितरियानी के खिलाफ पहले सेट में 4-2 से आगे।
एथलेटिक्स: राजीव अरोकिया 46.82 सेकेंड का समय निकालते हुए 400 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचे।
शूटिंग (पुरुष): अनीश भनवाल, शिवम शुक्ला फाइनल की दौड़ से बाहर, क्रमश: नौवें और 11वें स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स: चेतन सुब्रमण्यम हाई जंप में ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर रहे, फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।
हाई जंप (पुरुष): चेतन बालासुब्रमण्यम ने क्वॉलिफिकेशन में पहले प्रयास में सफलतापूर्वक लगाई 2.05 मीटर ऊंची छलांग।
वॉलीबॉल (पुरुष): भारत ने पूल एफ के मैच में मालदीव को 25-12, 25-21, 25-17 से हराया।
एथलेटिक्स (पुरुष): मोहम्मद अनस ने 45.63 सेकेंड का समय निकालते हुए 400 मीटर सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया।
शूटिंग (पुरुष): स्कीट के पहले दिन अंगद वीर सिंह बाजवा नौवें और शेख शिराज 17वें स्थान पर रहे।
शूटिंग (पुरुष): अनीश भनवाल 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के क्वॉलिफिकेशन में तीसरे स्थान पर हैं, शिवम शुक्ला 12वें स्थान पर।
एथलेटिक्स: संजीवनी बाबूराव जाझव और सूरिया लोंगानाथन महिलाओं के 10 हजार मीटर फाइनल इवेंट में उतरेंगी।
एथलेटिक्स: तजिंदरपाल सिंह पुरुषों के शॉट फुट फाइनल इवेंट में खेलेंगे।
भारत को आज एथलेटिक्स में अपना दमखम दिखाना है। एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल एथलेटिक्स में ही जीते हैं। ये है भारत का आज का एथलेटिक्स में पूरा कार्यक्रम।
तीरंदाजी (महिला): भारत ने रिकर्व टीम इवेंट में मंगोलिया को 5-3 से हराया, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा।
शूटिंग (पुरुष): अनीश भनवाल और शिवम शुक्ला 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वॉलिफिकेशन में खेल रहे हैं।
शूटिंग (पुरुष): अंगद वीर सिंह बाजवा और शेख शिराज स्कीट क्वॉलिफिकेश में खेल रहे हैं।
शूटिंग (महिला): गनेमत सिखोन और रश्मि राठौर स्कीट क्वॉलिफिकेशन में मुकाबला कर रही हैं।