एशियन गेम्स: अनस, अरोकिया राजीव 400 मीटर सेमीफाइनल में, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में

By भाषा | Published: August 25, 2018 01:40 PM2018-08-25T13:40:09+5:302018-08-25T13:40:09+5:30

अनस कतर के मोहम्मद अब्बास और श्रीलंका के कलिंगा कुमारागे से आगे रहे। वहीं राजीव कतर के अब्दुल्लाह हसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

asian games 2018 mohammed and anas arokia rajiv into semifinal of 400 meter race | एशियन गेम्स: अनस, अरोकिया राजीव 400 मीटर सेमीफाइनल में, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में

मोहम्मद अनस

जकार्ता, 25 अगस्त: एशियाई चैम्पियन मोहम्मद अनस और अरोकिया राजीव एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन आज पुरूषों की 400 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में पहुंच गए। 

अनस ने 45.63 सेकेंड का समय निकालकर अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया जबकि राजीव 46 . 82 सेकंड के साथ चौथी हीट से पहुंचे। अनस कतर के मोहम्मद अब्बास और श्रीलंका के कलिंगा कुमारागे से आगे रहे। वहीं राजीव कतर के अब्दुल्लाह हसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे। सेमीफाइनल शाम को होंगे । 

ऊंची कूद में चेतन बालासुब्रहमण्यम 2.15 मीटर की कूद लगाकर फाइनल में पहुंचे। कोई भी क्वालीफायर 2.20 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन मार्क नहीं छू सका। चेतन ने 2.05 से शुरूआत की और आखिरी प्रयास में 2.15 मीटर की कूद लगाई।

Web Title: asian games 2018 mohammed and anas arokia rajiv into semifinal of 400 meter race

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे