Asian Games, Day 6: टेनिस-रोइंग में मिले गोल्ड, स्क्वैश में तीन मेडल पक्के, जानिए कैसा रहा पूरे दिन का हाल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 24, 2018 20:50 IST2018-08-24T09:16:53+5:302018-08-24T20:50:57+5:30

Asian Games 2018 Day 6 Live Updates: इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत के प्रदर्शन से जुड़ी ताजातरीन और लाइव अपडेट्स

asian games 2018 live updates day 6 at jakarta palembang | Asian Games, Day 6: टेनिस-रोइंग में मिले गोल्ड, स्क्वैश में तीन मेडल पक्के, जानिए कैसा रहा पूरे दिन का हाल

रोहन बोपन्ना/दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस पुरुष डबल्स में जीता गोल्ड मेडल

जकार्ता, पालेमबांग, 24 अगस्त: इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन शुक्रवार को भारत ने दो गोल्ड समेत कुल 7 मेडल जीते, जिसमें एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस पुरुष डबल्स में भारत को गोल्ड मेडल जिताया। इससे पहले रोइंग (क्वाड्रप्ल स्क्ल्स) की पुरुषों की स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण सिंह, दत्तु भोकनाल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह ने गोल्ड मेडल जीता।

इसके अलावा भारत ने रोइंग में दो और ब्रॉन्ज मेडल जीते। दुष्यंत ने जहां  पुरुषों के लाइटवेट सिंगल्स स्कल्स स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतते हुए दिन का पहला मेडल जीता वहीं, रोहित कुमार और भगवान सिंह ने भी लाइटवेट डबल्स स्क्ल्स स्पर्धा में कांस्य जीता। वहीं हिना सिद्धू ने शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

भारतीय महिला कबड्डी टीम पहली बार गोल्ड जीतने से चूक गई और फाइनल में ईरान के हाथों हार के साथ उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं टेनिस पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में हार के साथ प्रजनेश गणेश्वरन ने ब्रॉन्ड मेडल जीता। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 8-0 से रौंदते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

इन खेलों में भारत अब तक 6 गोल्ड, 5 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज समेत कुल 25 मेडल जीत चुका है और पदक तालिका में आठवें स्थान पर है।

एशियन गेम्स 2018 के छठे दिन भारत के प्रदर्शन की झलकियां

-रोहन बोपन्ना/दिविज शरण ने टेनिस पुरुष डबल्स में जीता गोल्ड

हिना सिद्धू ने शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज

- रोइंग (क्वॉड्रप्ल स्क्ल्स) की पुरुषों की स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने पहली बार गोल्ड गंवाया, जीता सिल्वर

- रोहित कुमार-भगवान सिंह ने लाइवेट डबल्स स्क्ल्स में जीता कांस्य

- रोइंग के सिंग्ल्स लाइटवेट में दुष्यंत ने जीता ब्रॉन्ज

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 8-0 से रौंदा

Asian Games 2018 छठे दिन के खेल का लाइव अपडेट

हॉकी (पुरुष): भारत ने जापान को 8-0 से रौंदा, भारत की लगातार तीसरी जीत। इससे पहले भारत ने इंडोनेशिया को 17-0 और हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 से हराया था।

हॉकी (पुरुष): 57वें मिनट में मनदीप सिंह ने किया एक और गोल, भारत ने जापान के खिलाफ ली 8-0 की लीड।

हॉकी (पुरुष): भारतीय टीम का हमला जारी, पूल ए में जापान के खिलाफ चौथे क्वॉर्टर में बनाई 7-0 से मजबूत बढ़त। विवेक सागर ने 47वें मिनट में दागा गोल।

हॉकी (पुरुष): भारतीय टीम ने पूल ए में जापान के खिलाफ चौथे क्वॉर्टर में 6-0 से ली बढ़त। 46वें मिनट में आकाशदीप ने दागा गोल, भारत की गोलों की बरसात जारी है।

स्क्वैश: भारत का एक और मेडल पक्का, जोशना चिनप्पा ने हांगकांग की हो लिंग चान को 3-1 से हराकर महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्क्वैश में कुल तीन मेडल अब तक पक्के हो चुके हैं।

हॉकी (पुरुष): भारतीय पुरुष टीम पूल ए के मैच में जापान के खिलाफ खेल रही है। तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने तक भारत 5-0 से आगे

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स): एचएस प्रणॉय राउंड 32 में थाईलैंड के कंटाफोन वांगचारोन के खिलाफ 12-21, 21-15, 15-21 से हारे। 

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स): एचएस प्रणॉय थाईलैंड के कंटाफोन वांगचारोन के खिलाफ राउंड 32 में तीसरे सेट में 6-5 की बढ़त बनाई।

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स): एचएस प्रणॉय थाईलैंड के कंटाफोन वांगचारोन से राउंड 32 में दूसरा सेट 21-15 से जीते।

टेनिस (पुरुष सिंगल्स): प्रजनेश गणेश्वरन थाईलैंड के खिलाड़ी से सेमीफाइनल में 2-6, 2-6 से हारे, जीता ब्रॉन्ज मेडल।

बॉक्सिंग (पुरुष): मनोज कुमार ने 69 किलोग्राम वेल्टरवेट कैटिगरी में राउंड-32 के मैच में वांगदी सैंगी को 5-0 से हराया।

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स): एचएस प्रणॉय थाईलैंड के कंटाफोन वांगचारोन से राउंड 32 में पहला सेट 12-21 से हारे।

टेनिस (पुरुष सिंगल्स): प्रजनेश गणेश्वरन सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान डेनिस इस्तोमिन से पहला सेट 6-2 से हारे। 

पोनप्पा/सिक्की रेड्डी से पहले क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली आखिरी भारतीय जोड़ी हरफिस नरिमन/मल्लिका बरुआ की थी, जिन्होंने 1986 में ये कमाल किया था। 

महिला (पुरुष डबल्स): अश्विन पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी मलेशियाई जोड़ी को 21-17, 16-21, 21-19 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में, 32 साल बाद किसी भारतीय जोड़ी ने किया ये कमाल।


तैराकी (पुरुष): संदीप सेजवाल 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक के फाइनल में सातें स्थान पर रहे। 

बॉक्सिंग (पुरुष): गौरव सोलंकी 52 किलोग्राम फ्लाइवेट राउंड-32 में जापान के तनाका रायोमेई से 5-0 से हारे।

बॉक्सिंग (पुरुष): गौरव सोलंकी 52 किलोग्राम फ्लाइवेट राउंड-32 में जापान के तनाका रायोमेई से खेल रहे हैं। 

टेनिस (पुरुष सिंगल्स): प्रजनेश गणेश्वरन उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ सेमीफाइनल में खेल रहे हैं।

बैडमिंटन (महिला डबल्स): अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी की जोड़ी राउंड-16 में मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ दूसरा सेट 16-21 से हारी, भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 21-17 से जीता है।

स्क्वैश: सौरव घोषाल ने पक्का किया एक और मेडल, हरिंदर पाल संधू को 3-1 से हराकर पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल  में पहुंचे।


जिमनास्टिक (बैलेंस बीम फाइनल): दीपा कर्माकर मेडल से चूकी, 12.500 अंक जुटाते हुए, पांचवें स्थान पर रहीं, चीन ने जीता गोल्ड।

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स): किदांबी श्रीकांत राउंड-32 में हारे, हॉन्गकॉन्ग के विसेंट वॉन्ग ने सीधे सेटों में 23-21, 21-19 से हराया।

स्क्वैश: दीपिका पल्लीकल ने पक्का किया एक और मेडल, जापान की मिसाकी कोबायासी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं। 

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स): किदांबी श्रीकांत राउंड 32 के मैच में हॉन्गकॉन्ग के विंसेंट वान्ग से दूसरे सेट में 8-11 से पिछड़े।

जिमनास्टिक (बैलेंस बीम फाइनल): दीपा कर्माकर की अगुवाई में भारतीय टीम का मुकाबला शुरू। 

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स): किदांबी श्रीकांत राउंड 32 के मैच में हॉन्गकॉन्ग के विंसेंट वान्ग से पहला सेट 23-21 से हारे।

बैडमिंटन (पुरुष सिंगल्स): राउंड 32 के मैच में किदांबी श्रीकांत और विंसेंट वान्ग का मुकाबला, पहले सेट में श्रीकांत ने ली 14-11 की बढ़त।

तीरंदाजी (मिक्स्ड टीम): क्वॉर्टर फाइनल में अभिषेक वर्मा-ज्योति वर्मा की जोड़ी ईरानी जोड़ी से 153-155 से हारी।

तीरंदाजी (मिक्स्ड टीम): क्वॉर्टर फाइनल में भारत और ईरान का मुकाबला जारी है।

कबड्डी में पहली बार खत्म हुई भारत की बादशाहत, गुरुवार को सात बार की चैंपियन पुरुष टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद अब दो बार की चैंपियन महिला टीम भी फाइनल में हारी। 


भारतीय महिला कबड्डी टीम फाइनल में ईरान से 24-27 से हारी, महिला बार गोल्ड से चूकी, सिल्वर से करना पड़ा संतोष।


कबड्डी महिला फाइनल: भारत ने की वापसी, 3 अंक जुटाए, स्कोर 24-25, उम्मीद अब भी बाकी।

कबड्डी महिला फाइनल: ईरान का डिफेंस कमाल का, एक और अंक जुटाया, 13 मिनट बाद भारत से 25-21 से आगे।

कबड्डी महिला फाइनल: भारत की मुश्किलें बढ़ती हुईं, दूसरे हाफ के पहले 11 मिनटों में भारत ईरान से 20-24 से पिछड़ा।

कबड्डी महिला फाइनल: दूसरे हाफ के पहले 9 मिनट में भारत ईरान से 23-20 से पिछड़ा।

कबड्डी महिला फाइनल: दूसरे हाफ के पहले 5 मिनट में भारत ईरान से 15-18से पिछड़ा।

कबड्डी (महिला फाइनल): गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय टीम पहले हाफ में ईरान पर ली 13-11 की बढ़त।

- महिला कबड्डी : गोल्ड मेडल के लिए भारत और ईरान की महिला कबड्डी टीम का मुकाबला शुरू।

टेनिस पुरुष डबल्स में गोल्ड जीतने के लिए रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को राष्ट्रपति ने दी बधाई


वेटलिफ्टिंग (महिला): भारत की राखी हल्दर 63 किलोग्राम कैटिगरी में मेडल रेस से बाहर, स्नैच में तीनों प्रयास में रहीं नाकाम। राखी ने  93 किलोग्राम और 120 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की लेकिन तीनों बार नाकाम रहीं।

वेटलिफ्टिंग (महिला): भारत की राखी हल्दर 63 किलोग्राम कैटिगरी में पहले दोनों प्रयास में रहीं नाकाम।

वेटलिफ्टिंग (महिला): भारत की राखी हल्दर 63 किलोग्राम कैटिगरी में पहले दोनों प्रयास में रहीं नाकाम।

वेटलिफ्टिंग (महिला): भारत की राखी हल्दर 63 किलोग्राम कैटिगरी में हिस्सा ले रही हैं।

हिना सिद्धू ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल,  शूटिंग में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 219.2 के स्कोर के साथ जीता ब्रॉन्ज।

शूटिंग (महिला): 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हिना सिद्धू ने पक्का किया मेडल, मनु भाकर पांचवें स्थान पर रहीं।

टेनिस (पुरुष डबल्स): रोहन बोपन्ना/दिविज शरण ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में कजाकिस्तान के अलेक्सेंडर बुबलिक और डेनिस येवसेव की को 6-3, 6-4 से हराया।

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने टेनिस पुरुष डबल्स में जीता गोल्ड मेडल, कजाकिस्तान की जोड़ी को फाइनल में दी 6-3, 6-4 से मात, भारत को मिला इन खेलों का छठा गोल्ड मेडल।


शूटिंग (महिला): 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 5 शॉट्स के बाद हिना सिद्धू पांचवें, मनु भाकर छठे स्थान पर।

टेनिस (पुरुष डबल्स):  गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना/ दिविज शरण की जोड़ी ने कजाकिस्तान की जोड़ी के खिलाफ दूसरे सेट में ली 4-3 की बढ़त।

टेनिस (पुरुष डबल्स):  गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना/ दिविज शरण की जोड़ी ने कजाकिस्तान की जोड़ी के खिलाफ पहला सेट 6-3 से जीता।

टेनिस (पुरुष डबल्स): भारत के रोहन बोपन्ना/ दिविज शरण की जोड़ी गोल्ड मडेल मैच में कजाकिस्तान की जोड़ी पर बनाई पहले सेट में 3-0 की बढ़त।

टेनिस (पुरुष डबल्स): भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी गोल्ड मडेल मैच में कजाकिस्तान के अलेक्सेंडर बुबलिक और डेनिस येवसेव की जोड़ी से भिड़ रही है।

हैंडबॉल: भारत ने मेन राउंड ग्रुप 3 के मैच में पाकिस्तान को 28-27 से दी मात।

तीरंदाजी: कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने इराक को 155-147 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह।

फेंसिंग: भारतीय महिली एपी टीम इंडोनेशिया से 24-45 से हारी। 

तीरंदाजी: रिकर्व मिक्स्ड टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल में मंगोलिया ने भारत को 5-4 से हराया।

हैंडबॉल (पुरुष): भारत ने राउंड 3 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहला सेट 14-12 से जीता। 

कमाल का जज्बा! भारत को छठे दिन पहला मेडल दिलाने वाले दुष्यंत सिंह को हाई ब्लड प्रेशर की वजह से मेडल पोडियम पर खड़े नहीं रह सके और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा।


तैराकी (पुरुष): संदीप सेजवाल हीट्स 1 में 27.95 सेकेंड का समय निकालते हुए पहले स्थान पर रहते हुए 50 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।

शूटिंग (पुरुष): भारत के हरजिंदर सिंह और अमित कुमार 300 मीटर स्टैंडर्ड रायफल के फाइनल में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे, मेडल से चूके।

शूटिंग: मनु भाकर और हिना सिद्धू महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंचीं।

- रोइंग (क्वाड्रप्ल स्क्ल्स) की पुरुषों की स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल। भारत के स्वर्ण सिंह, दत्तु भोकनाल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह ने टीम इवेंट में जीता सोना। 


- रोहित कुमार और भगवान सिंह ने भी लाइवेट डबल्स स्क्ल्स स्पर्धा में कांस्य जीता।

- नौकायन (रोइंग) के पुरुषों के लाइववेट सिंग्ल्स स्कल्स स्पर्धा में दुष्यंत ने शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता।

English summary :
Asian Games 2018 Live Updates: Asian Games 2018 Live Updates: sixth day of the 18th Asian Games being played in Indonesia's Jakarta and Palembang. India won three medals from rowing There are two bronze and one gold medal.


Web Title: asian games 2018 live updates day 6 at jakarta palembang

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे