आज की पॉजिटिव खबर: एक किडनी के सहारे शीर्ष स्तर पर सफलताएं हासिल की: अंजू बॉबी जॉर्ज

By अनुराग आनंद | Updated: December 9, 2020 08:33 IST2020-12-09T08:23:00+5:302020-12-09T08:33:50+5:30

आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स फाइनल्स (मोनाको 2005) की स्वर्ण पदक विजेता लंबी कूद की इस स्टार एथलीट ने कहा कि उन्हें यहां तक कि दर्द निवारक दवाईयों से भी एलर्जी थी और ऐसी तमाम बाधाओं के बावजूद वह सफलताएं हासिल कर पायी।

Anju Bobby George said Achieved success at the top level with the help of a kidney | आज की पॉजिटिव खबर: एक किडनी के सहारे शीर्ष स्तर पर सफलताएं हासिल की: अंजू बॉबी जॉर्ज

अंजू बॉबी जॉर्ज (फाइल फोटो)

Highlightsअपने पति राबर्ट बॉबी जार्ज से कोचिंग लेने के बाद अंजू बॉबी जॉर्ज का करियर नयी ऊंचाईयों पर पहुंचा।अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा कि उन्होंने महामारी के इस दौर में वर्तमान पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिये यह खुलासा किया।

कोच्चि: पेरिस में 2003 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेलों में इतिहास रचने वाली ओलंपियन अंजू बॉबी जार्ज ने सोमवार को कहा कि उन्होंने एक गुर्दे (किडनी) के सहारे शीर्ष स्तर पर सफलताएं हासिल की। आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स फाइनल्स (मोनाको 2005) की स्वर्ण पदक विजेता लंबी कूद की इस स्टार एथलीट ने कहा कि उन्हें यहां तक कि दर्द निवारक दवाईयों से भी एलर्जी थी और ऐसी तमाम बाधाओं के बावजूद वह सफलताएं हासिल कर पायी।

अंजू ने ट्वीट किया, ‘‘मानो या न मानो, मैं उन भाग्यशाली लोगों में शामिल हूं जो एक गुर्दे के सहारे विश्व में शीर्ष स्तर पर पहुंची। यहां तक कि मुझे दर्द निवारक दवाईयों से एलर्जी थी, दौड़ की शुरुआत करते समय मेरा आगे वाला पांव सही काम नहीं करता था। कई सीमाएं थी तब भी मैंने सफलताएं हासिल की। क्या हम इसे कोच का जादू या उनकी प्रतिभा कह सकते हैं। ’’

News18 Telugu - సంచలన విషయాన్ని బయటపెట్టిన భారత అథ్లెట్.. ఒక్క కిడ్నీతోనే అద్భుత విజయాలు..!-Anju Bobby George says She achieved success with a single kidney- Telugu News, Today

अपने पति राबर्ट बॉबी जार्ज से कोचिंग लेने के बाद अंजू का करियर नयी ऊंचाईयों पर पहुंचा। अंजू ने कहा कि उन्होंने महामारी के इस दौर में वर्तमान पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिये यह खुलासा किया। खिलाड़ी घातक वायरस के कारण अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं और प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पा रहा है।

News18 Telugu - సంచలన విషయాన్ని బయటపెట్టిన భారత అథ్లెట్.. ఒక్క కిడ్నీతోనే అద్భుత విజయాలు..!-Anju Bobby George says She achieved success with a single kidney- Telugu News, Today

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘लोगों की आम राय है कि मेरा शरीर सुगठित है लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने तमाम मुश्किलों से पार पाकर सफलताएं हासिल की। उम्मीद है कि मेरा अनुभव साझा करने से भावी खिलाड़ियों को प्रेरित करने में मदद मिलेगी। ’’ अंजू ने कहा कि पेरिस में 2003 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से केवल 20 दिन पहले जर्मनी के चिकित्सकों ने उन्हें छह महीने विश्राम करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह पेरिस विश्व चैंपियनशिप से 20 दिन पहले की बात है लेकिन मैं सभी बाधाओं से पार पाकर पदक जीतने में सफल रही थी। ’’

Anju Bobby George

अंजू को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत से पहले कुछ स्वास्थ्य कारणों से 2001 में बेंगलुरू में कराये गये परीक्षण से पता चला था कि उनका एक ही गुर्दा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये चौंकाने वाली खबर थी लेकिन बॉबी (पति) ने मुझे करियर जारी रखने और सफलता हासिल करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मुझे कोई परेशानी होती है तो वह अपना एक गुर्दा दे देंगे। ’’

अंजू ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को लेकर पैदा हुई स्थिति का सामना करने के लिये अब वह पर्याप्त परिपक्व हो गयी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं तब अपने स्वास्थ्य के बारे में खुलासा कर देती तो स्थिति भिन्न होती। ’’ उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि अंजू ने अपनी कड़ी मेहनत, धैर्य और प्रतिबद्धता से देश का मान बढ़ाया।

anju bobby george birthday the women athlete who created history in world championship|<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/anju-bobby-george/'>अंजू बॉबी जॉर्ज</a>: भारतीय एथलेटिक्स की पहली वर्ल्ड चैंपियन, जिसने दुनिया को दिखाया भारत का दम

उन्होंने कहा, ‘‘अंजू भारत का मान बढ़ाने के लिये यह आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और प्रतिबद्धता थी जिसमें समर्पित कोच और पूरी तकनीकी टीम का सहयोग भी रहा।’’ भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा कि आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप (पेरिस 2003) में भारत की एकमात्र पदक विजेता, आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स फाइनल्स (मोनाको 2005) की स्वर्ण पदक विजेता और अपने शानदार करियर के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली अंजू देश की सबसे प्रेरणादायी ट्रैक एवं फील्ड स्टार है।

Roads named after Olympian Anju Bobby George volleyball player Bharathan Nair in Kerala - केरल में ओलंपियन <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/anju-bobby-george/'>अंजू बॉबी जॉर्ज</a>, भारतन नायर के नाम पर सड़क

वह ओलंपिक खेल 2004 में छठे स्थान पर रही थी। उन्होंने तब 6.83 मीटर कूद लगायी थी। अमेरिका की मरियन जोन्स को डोपिंग आरोपों के कारण अयोग्य घोषित किये जाने के बाद अंजू को 2007 में पांचवां स्थान दिया गया था।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Anju Bobby George said Achieved success at the top level with the help of a kidney

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे