हृदय की सर्जरी के बाद केर्न्स ने वीडियो में आगे चुनौती के लिये तैयार होने की बात कही

By भाषा | Updated: September 19, 2021 17:21 IST2021-09-19T17:21:18+5:302021-09-19T17:21:18+5:30

After heart surgery, Cairns talks about being ready for the challenge ahead in video | हृदय की सर्जरी के बाद केर्न्स ने वीडियो में आगे चुनौती के लिये तैयार होने की बात कही

हृदय की सर्जरी के बाद केर्न्स ने वीडियो में आगे चुनौती के लिये तैयार होने की बात कही

कैनबरा, 19 सितंबर न्यूजीलैंड के पूर्व आल राउंडर क्रिस केर्न्स ने रविवार को कहा कि पिछले महीने हृदय की सर्जरी के बाद हुए ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के लिये उन्हें रिहैबिलिटेशन में संभवत: बड़ी चुनौतियों से निपटना होगा।

पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने के बाद 51 वर्षीय केर्न्स के हृदय की मुख्य धमनी फट गयी थी।

अपने समय के महान आल राउंडर में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

दिल के ऑपरेशन के बाद उनके पैरों में लकवा मार गया और रीढ़ की हड्डी में पक्षाघात हो गया।

केर्न्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘छह हफ्ते पहले मुझे टाइप ए ‘एओर्टिक डाइसेक्शन’ का सामना करना पड़ा जिसका मतलबा था कि मेरे दि ल की एक धमनी फट गयी थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कई सर्जरी हुई और शुक्रगुजार हूं कि विशेषज्ञ मेरे हृदय को बचाने में सफल रहे। ’’

केर्न्स ने कहा, ‘‘इसमें कुछ पेचीदगियों का सामना करना पड़ा जिसमें ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ भी शामिल था जिसके लिये मुझे आगे होने वाले रिहैबिलिटेशन में संभवत: सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ’’

केर्न्स ने इस संदेश में अपनी जिंदगी बचाने के लिये डॉक्टरों और नर्स को शुक्रिया भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After heart surgery, Cairns talks about being ready for the challenge ahead in video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे