पोर्टलैंड (अमेरिका), 20 सितंबर भारत की अदिति अशाोक निराशाजनक प्रदर्शन के साथ छह ओवर 78 स्कोर करके काम्बिया पोर्टलैंड क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में 73वें स्थान पर रहीं ।
ओलंपिक के बाद अमेरिका में पहला टूर्नामेंट खेल रही अदिति ने 77 . 72 . 78 स्कोर किया ।उन्हें अब लेडीज पीजीए सत्र के आखिरी चरण में बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।
इस बीच रोलैंक्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज यंग को ने तीसरे दौर में बोगीरहित 69 स्कोर किया । बारिश के कारण टूर्नामेंट तीन दौर का ही कर दिया गया और यो ने जियोंगयून ली और सू ओ पर चार स्ट्रोक्स से जीत दर्ज की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।