लाइव न्यूज़ :

Sports Top Headlines: आईपीएल में दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, पढ़िए दिन की बड़ी खेल खबरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 28, 2018 07:26 IST

खेल की हर खबर यहां पढ़िए। खेल के मैदान पर शुक्रवार को क्या-क्या हुआ और साथ ही जानिए, आज क्या कुछ होगा खेलों की दुनिया में...

Open in App

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: आईपीएल-2018 का धमाकेदार सीजन जहां जारी है वहीं, चीन में चल रहे एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप से भी शुक्रवार को कुछ अच्छी खबरें आई। साइना टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसके अलावा हॉकी से श्रीजेश और रानी को साल के आखिर तक कप्तान बनाए रखने की घोषणा हॉकी इंडिया ने कर दी। पढ़िए, दिन की बड़े खेल खबरें-

दिल्ली ने कोलकाता को 55 रन से हराया

नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 93 रन के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आईपीएल 2018 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट विकेट पर 164 रन पर रोककर 55 रन से मैच जीत लिया। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर के लिए आई ये बुरी खबर

दिल्ली टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर के लिए एक और बुरी खबर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच के पहले आई। गंभीर को केकेआर के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। (यहां पढ़ें गंभीर की जगह किसे मिला टीम में मौका)

दिल्ली डेयरडेविल्स को झटका, क्रिस मॉरिस IPL से बाहर

क्रिस मॉरिस आईपीएल-2018 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उन्हीं के हमवतन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जूनियर डाला लेंगे। मॉरिस ने इस सीजन में केवल 4 मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 46 रन निकले और उन्होंने तीन विकेट झटके। मॉरिस ने इस सीजन का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। जूनियर डाला इसी साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था। पूरी खबर

आईपीएल में आज का मुकाबला

आईपीएल-2018 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। चेन्नई जहां 6 मैचों में अब तक पांच जीत हासिल कर मजबूत स्थिति में है। वहीं, मुंबई की टीम को इस सीजन में छह मैचों में केवल एक जीत मिली है। मुंबई और चेन्नई की टीमें इस सीजन के पहले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ी थीं। इसमें मुंबई को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

भारत-पाकिस्तान ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में नहीं होंगे आमने-सामने

पहला वर्ल्ड आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप 2019 से शुरू होगा और इसका फाइनल 2021 में खेला जाएगा। इस टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच नहीं होगा। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो यह आमना-सामना संभव हो सकता है। इस पूरे चैम्पियनशिप के फॉर्मेट को लेकर अभी पूरा कार्यक्रम तय नहीं हो सका है। वैसे, इसमें टेस्ट खेलने वाली शीर्ष-9 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमें अधिकतम 6 सीरीज खेलेंगी। कुल मिलाकर 24 महीनों में 36 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और फिर दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

साइना और प्रणॉय एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

साइना नेहवाल चीन के वुहान में जारी एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। साथ ही पुरुष वर्ग में एच एस प्रणॉय भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। जबकि पीवी सिंधु और पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। साइना ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दक्षिण कोरिया की ली जांग मी को 21-15, 21-13 से मात दी। वहीं, दुनिया के नंबर-10 खिलाड़ी प्रणॉय ने एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में कोरिया के दूसरे वरीय सोन वान हो पर 18-21 23-21 21-12 से हराया। यहां पढ़ें इस मैच से जुड़ी पूरी खबर

श्रीजेश और रानी को कमान

हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को भारतीय टीमों में शीर्ष स्तर पर स्थायित्व प्रदान करने के लिये गोलकीपर पी आर श्रीजेश को सीनियर पुरूष टीम और रानी को सीनियर महिला टीम का इस साल के आखिर तक कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया। इस तरह श्रीजेश जकार्ता में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों के अलावा 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप में भी टीम की अगुवाई करेंगे। रानी 2018 के बाकी सभी टूर्नामेंटों में कप्तान बनी रहेंगी जिनमें लंदन में जुलाई में होने वाला महिला हाकी विश्व कप और 18वें एशियाई खेल भी शामिल हैं।

टॅग्स :खेलबैडमिंटनक्रिकेटमुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सडेल्ही डेयरडेविल्स
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, जीत के लिए गेंदबाजों पर होगी निगाहें

क्रिकेटGoogle-searched cricketer in 2025: भारत के टॉप ट्रेंडिंग गूगल-सर्च किए गए क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, देखें लिस्ट में कौन सबसे आगे

क्रिकेट'जिन्होंने अपने करियर में कुछ हासिल नहीं किया, वो रोहित-कोहली के भविष्य का तय कर रहे...,' हरभजन सिंह का बयान ने रिटायरमेंट की खबरों को दी हवा

क्रिकेटIND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, टीम इंडिया की हार, सीरीज 1-1 से बराबर

मोटर स्पोर्ट्स अधिक खबरें

मोटर स्पोर्ट्सदिल्ली कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आधार पर पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों को मंजूरी दी

मोटर स्पोर्ट्समंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने के इल्जाम से ‘अब बरी हो चुका है’ बाबर : अरशद मदनी

मोटर स्पोर्ट्सCyclone Biporjoy: 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, टकराया समुद्री चक्रवात ‘बिपरजॉय’, गुजरात और मुंबई में बारिश, पेड़ गिरे और बिजली गुल, देखें वीडियो

मोटर स्पोर्ट्सकुशवाहा ने दो साल पहले नीतीश कुमार से बंद कमरे में हुई बातचीत को किया सार्वजनिक, आरसीपी सिंह के साथ करेंगे गठजोड़, जानें

मोटर स्पोर्ट्सनीरज चोपड़ा का एक और कारनामा, लुसाने डायमंड लीग मीट का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने, विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई