साइना और प्रणॉय एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, सिंधु और श्रीकांत हारे

By विनीत कुमार | Published: April 27, 2018 07:09 PM2018-04-27T19:09:38+5:302018-04-27T20:30:50+5:30

श्रीकांत को मलेशिया के दिग्गज ली चोंग वी ने हराया। ली ने श्रीकांत को 21-12, 21-15 से मात दी।

saina nehwal in semifinals of asia badminton championship pv Sindhu and kidambi Srikanth exits | साइना और प्रणॉय एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में, सिंधु और श्रीकांत हारे

Saina Nehwal

नई दिल्ली, 27 अप्रैल: साइना नेहवाल चीन के वुहान में जारी एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। साथ ही पुरुष वर्ग में एच एस प्रणॉय भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। जबकि पीवी सिंधु और पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीत चुकीं साइना ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की ली जांग मी को सीधे गेमों में हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पूर्व विश्व नंबर-1 साइना ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ली को 43 मिनट में 21-15, 21-13 से मात दी। अब साइना का मुकबला वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताइ त्जु यिंग या फिर आठवीं वरीय चीन की ही बिंगजियाओ से हो सकता है। (और पढ़ें- धोनी ने प्रिया प्रकाश की तरह मटकाई आंखें, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल)

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने से चूकने वाले दुनिया के नंबर-10 खिलाड़ी प्रणॉय ने एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में कोरिया के दूसरे वरीय सोन वान हो पर 18-21 23-21 21-12 से चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज की। 

सिंधु और किदांबी की हार

हाल में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतने वालीं सिंधु को सातवीं वरीय कोरिया की सुंग जी ह्यून से     19-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, श्रीकांत  को मलेशिया के दिग्गज ली चोंग वी ने हराया। ली ने श्रीकांत को 21-12, 21-15 से मात दी।  सिंधु ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन शियाओशिन को हराया था। वहीं, श्रीकांत हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के बीच मैच से हट जाने के बाद क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे। (और पढ़ें- IPL 2018: गेल को पंजाब ने नीलामी में सबसे कम पैसे बचे रहने के बावजूद कैसे खरीदा, जानिए)

Web Title: saina nehwal in semifinals of asia badminton championship pv Sindhu and kidambi Srikanth exits

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे