बीजेपी और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की सीटों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया। कम से कम 135 सीटों की मांग कर रही शिवसेना आखिरकार 124 सीटों पर लड़ने पर सहमत हो गई है, साथ ही उसे बीजेपी के कोटे से दो सीटें विधान परिषद में मिलेंगी।
इस गठबंधन में बीजेपी को 150 सीटें मिली हैं, जबकि 14 सीटें उसके सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं, जिनमें से ज्यादातर बीजेपी के ही चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी 164 और शिवसेना को मिली 124 सीटें
इसकी घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजदूगी में शुक्रवार को मुंबई में की।
फड़नवीस ने कहा, 'बीजेपी के सहयोगी 14 सीटों पर लड़ेगें, शिवसेना 124 सीटों पर लड़ेगी, साथ ही दो सीटें (ऊपरी सदन), और बाकी की दो सीटें (150) पर हम लड़ेंगे। यही फॉर्मूला है।' उन्होंने कहा कि गठबंधन के बीच मतभेदों के बावजूद हिंदुत्व के धागे ने उन्हें बांधे रखा।
इन चुनावों में सेना के छोटे भाई की भूमिका के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'बड़े भाई-छोटे भाई की बहस के बजाय, हमें भाइयों के संबंध की तरफ देखना चाहिए, जो कायम है। हम साथ में करेंगे, अब राज्य में माहौल बदल गया है।'
मुख्यमंत्री ने हालांकि बीजेपी और शिवसेना के बीच सत्ता बंटवारे के समझौते पर चुप्पी साधे रखी और ये पूछे जाने पर शिवसेना को मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगी? उन्होंने कहा, 'आप इतनी जल्दी में क्यों हैं?'
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।