महाराष्ट्रः रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे भीषण हादसा, ट्रक के नीचे दबकर पांच लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 2, 2020 10:40 IST2020-03-02T10:40:18+5:302020-03-02T10:40:18+5:30
महाराष्ट्रः इस सड़क हादसे में पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छठा व्यक्ति बच गया। दुर्घटना के बाद चालक अपना ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया।

पांच लोगों पर ट्रक पलट जाने से उनकी मौत हो गई। (फोटो- एएनआई)
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात पांच लोगों पर ट्रक पलट जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना खोपोली थानांतर्गत अंडा पॉइंट मोड़ पर हुई। खोपोली पुलिस के अनुसार पुणे जिले के नजदीक तालेगांव दाभाड़े के छह लोग तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रायगढ़ जिले के अलीबाग से लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे वे सभी यहां से 85 किलोमीटर दूर एक्सप्रेस-वे पर अंडा पॉइंड मोड़ के निकट सड़क किनारे रुक गए। उनमें से एक व्यक्ति पास ही में झाड़ियों में शौच के लिये चला गया। इसी दौरान आटे के बोरों से भरा ट्रक उस मोड़ से मुड़ रहा था।
खोपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ''ट्रक मोड़ते समय चालक संतुलन खो बैठा जिससे ट्रक पलट गया और वहां खड़े पांच लोग नीचे दब गए।'' अधिकारी ने कहा कि पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छठा व्यक्ति बच गया। उन्होंने कहा, ''दुर्घटना के बाद चालक अपना ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया।''
Maharashtra: Five people dead and one injured after a collision between three motorcycles and a truck in Raigad district on Pune-Mumbai Highway last night. pic.twitter.com/axdimicGSP
— ANI (@ANI) March 2, 2020
अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।