लाइव न्यूज़ :

"सपा मध्य प्रदेश चुनाव में महिलाओं को देगी 20 फीसदी टिकट", अखिलेश यादव ने भाजपा की नियत पर खड़े किये सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 28, 2023 11:08 AM

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का 20 फीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान उन्होंने कहा कि एमपी चुनाव में सपा 20 फीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व कर रही हैअखिलेश ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महिला आरक्षण को लेकर उनकी नियत ठीक नहीं है

रीवा: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते बुधवार को ऐलान किया है कि वो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का 20 फीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने राज्य के अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान रीवा जिले में आयोजित समाजवादी पार्टी की सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''हम महिलाओं को बताना चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी 20 फीसदी महिलाओं को टिकट देने जा रही है।''

इस घोषणा के साथ सूबे की सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा, "महिला आरक्षण को लेकर भाजपा की नियत कभी भी साफ नहीं रही है और वह महिला आरक्षण को लेकर गलत प्रचार कर रही है।"

भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ''भाजपा महिला शक्ति वंदन महिला आरक्षण के नाम पर केवल दिखावा कर रही है। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कितने फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है।''

सपा प्रमुख ने भाजपा से आगे सवाल करते हुए कहा, ''क्या उन्होंने 33 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं? भाजपा मध्य प्रदेश के साथ और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 फीसदी टिकट क्यों नहीं दे रही है?"

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "भाजपा के लोग झूठे हैं, वो जो भी वादा करते हैं, उसे कभी भी पूरा नहीं करते हैं। कहा गया था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन आय तो दुगनी नहीं हुई, महंगाई जरूर दोगुनी हो गई है।"

भाजपा की ओर से अखिलेश यादव के इस हमले का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा नेता के बयान को महिला विरोधी बताया।

सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “अखिलेश यादव महिला विरोधी हैं। कांग्रेस ने सदन में कहा था कि उन्होंने राज्यसभा में बिल पास करा लिया है. जब लोकसभा में बिल पास नहीं हुआ तो लोगों ने पूछा कि ये पास क्यों नहीं हो रहे तो उस वक्त के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि उनके गठबंधन में समाजवादी पार्टी और राजद ने महिला बिल का समर्थन नहीं किया है, इसलिए कांग्रेस महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं सकी।''

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावअखिलेश यादवAkhilesh Samajwadi Partyमहिला आरक्षणBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब

भारतKaiserganj constituency: क्या सपा, बसपा की चुनौती के सामने पिता का दबदबा कायम रख पाएंगे छोटे 'भूषण'?

भारतझारखंड उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी पर लगाया जुर्माना, दो सप्ताह के भीतर नहीं जमा करने पर बढ़ेगी मुसीबत, जानें मामला

भारतLok Sabha election 2024 Phase 5: चार चरण में कम वोट से सभी दल परेशान!, 5वें फेस में 20 मई को वोटिंग, छठे चरण को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी ताकत

भारतLok Sabha Election 2024 5th phase: 355 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, सबसे ज्यादा दागी सपा और एआईएमआईएम के

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशLok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लगा एक और झटका, 6 बार के MLA रामनिवास रावत ने ज्वाइन की भाजपा

मध्य प्रदेशMPBSE MP Board Result 2024: अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में, जयंत यादव ने 487 मार्क के साथ 12वीं में किया टॉप

मध्य प्रदेशChhindwara Lok Sabha: 16 लाख 32 हजार मतदाता, 30 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी वोटर, कमल खिलाने की कोशिश में जुटी बीजेपी

मध्य प्रदेश"नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित रखना मेरी प्राथमिकता", पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित कर कहा

मध्य प्रदेशहोली पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग, 13 झुलसे, 5 इंदौर रेफर