लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "छत्तीसगढ़ में 'महादेव बैटिंग', राजस्थान में 'रेड डायरी', कांग्रेस मतलब बर्बादी की गारंटी", पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा

By आकाश चौरसिया | Published: November 08, 2023 12:56 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की रीति-नीति पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस मतलब बर्बादी की गारंटी। उन्होंने कहा कि पार्टी जानती है कि उसके प्रति युवाओं का विश्वास उठ चुका है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने दमोह की चुनावी रैली में कहा, 'कांग्रेस मतलब बर्बादी' की गारंटी हैप्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में रेड डायरी का प्रकरण सामने आया हैइसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक किसानों के कर्ज भी कांग्रेस माफ नहीं कर पाई

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के मद्दनेजर दामोह में रैली को संबोधित कर कहा कि छत्तीसगढ़ में महादेव बैटिंग का खेल सामने आया है। इस क्रम में राजस्थान में रेड डायरी का प्रकरण बाहर आया है, इससे पता चलता है कि कांग्रेस का मतलब बर्बादी की गारंटी है। 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने झूठे वादों की झड़ी लगा दी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ये बात जानती है कि युवा उनपर विश्वास नहीं करते हैं, क्योंकि उनका भ्रष्टाचार के मामले में ट्रैक रिकॉर्ड खराब रहा है। साल 2018 में उन्होंने किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन किसान 15 महीनों से इसी बात का इंतजार कर रहा है कि आखिर कब उसे राहत मिलेगी। लेकिन, अभी तक कुछ नहीं हुआ है। 

विश्व में भारत का गुणगानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, "आज पूरे विश्व में भारत का गुणगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान-3, वहां पहुंच गया है, जहां कोई देश नहीं पहुंच सका है। भारत में हुए G20 शिखर सम्मेलन की चर्चा हर तरफ हो रही है। हमारे खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।"

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि समय आ गया है कि, जब लोगों को कांग्रेस पार्टी से सतर्क होना पड़ेगा। यह वो पार्टी है, जिसने गरीबों से धन लूटा, स्कैम में डूबी रही और तो और, पद के लिए समाज का बिखराव किया। कांग्रेस के लिए राज्य और देश का विकास महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं। वह ज्यादा कुछ कर नहीं सकते, जब रिमोट काम करता है, तो वह सनातन धर्म को गाली देता है।

यहीं नहीं रुके पीएम ने आगे कहा कि जब कल रिमोट काम नहीं कर रहा था, तब उन्होंने पांडवों की बात की और इसके बाद कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बीजेपी में पांच पांडव हैं। वहीं, उन्होंने कांग्रेस के बयान पर सहमति जताते हुए कहा, "हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं।"

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023दमोहविधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनावराजस्थानछत्तीसगढ़तेलंगानामिजोरम विधानसभा चुनाव 2023
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNorth-West India Weather Alert: बचके रहना रे बाबा!, भीषण गर्मी की मार जारी, अगले 5 दिन घर से जरूरी काम हो तो निकले, आईएमडी ने अलर्ट किया, ऐसे देखें अपने शहर तापमान

भारतHeatwave: 18-20 मई के दौरान गंभीर लू चलने की संभावना, दिल्ली में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है, इन बातों का ध्यान रखें

पूजा पाठLord PARSHURAM: भगवान परशुराम ने स्वयं किसी का विध्वंस नहीं किया बल्कि पितृ स्मृतियों के वशीभूत होकर दुष्टों का वध किया

क्राइम अलर्टKOTA Shadi Murder: शादी में हमको भी नाचना है!, इस बात को लेकर झगड़ा, चाकूबाजी में 22 वर्षीय अमन सिंह राजपूत की मौत, 20 साल के गणेश राठौड़ जख्मी, ऐसा क्या हुआ...

क्राइम अलर्टKota: बिटिया जिंदगी की जंग हारी, माता-पिता की इस गलती से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशLok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लगा एक और झटका, 6 बार के MLA रामनिवास रावत ने ज्वाइन की भाजपा

मध्य प्रदेशMPBSE MP Board Result 2024: अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में, जयंत यादव ने 487 मार्क के साथ 12वीं में किया टॉप

मध्य प्रदेशChhindwara Lok Sabha: 16 लाख 32 हजार मतदाता, 30 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी वोटर, कमल खिलाने की कोशिश में जुटी बीजेपी

मध्य प्रदेश"नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित रखना मेरी प्राथमिकता", पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित कर कहा

मध्य प्रदेशहोली पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग, 13 झुलसे, 5 इंदौर रेफर