प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 86वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-33 से हरा दिया।
पटना पाइरेट्स की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले प्रदीप नरवाल की टीम ने तमिल थलाइवाज को 51-25 के बड़े अंतर से हराया था और लगातार छह हार के बाद जीत दर्ज की थी। पटना पाइरेट्स की इस सीजन में 15वें मुकाबले में 5वीं जीत है और टीम 30 अंकों के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गई है। पटना की टीम को अब तक 10 मैचों में हार मिली है।
वहीं जयपुर की इस सीजन में 15वें मैच में यह 7वीं हार है। हालांकि 7 से कम अंतर से हारने के कारण जयपुर की टीम को भी एक प्वाइंट मिला और टीम 42 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। जयपुर की टीम को इस सीजन में 7 जीत मिली है, जबकि एक मैच टाई पर खत्म हुआ है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
12 Sep, 19 08:38 PM
पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-33 से हराया
पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-33 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स की इस सीजन में 15वें मुकाबले में 5वीं जीत है और टीम 30 अंकों के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गई है।
12 Sep, 19 08:25 PM
सुशील गुलिया ने किया सुपर रेड
दूसरे हाफ के 16वें मिनट में जयपुर के सुशील गुलिया ने सुपर रेड करते हुए पटना के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। स्कोर- जयपुर : 29, पटना : 29
12 Sep, 19 08:08 PM
जयपुर को दो अंकों की बढ़त
दूसरे हाफ में 5 मिनट का खेल खत्म हो चुका है और अभी भी जयपुर ने पटना पर दो अंको बढ़त बना रखी है। स्कोर- जयपुर : 20, पटना : 18
12 Sep, 19 08:02 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है।
12 Sep, 19 07:56 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पटना और जयपुर के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और जयपुर को एक अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- जयपुर : 15, पटना : 14
12 Sep, 19 07:48 PM
पटना पर जयपुर को मामूली बढ़त
पहले हाफ के 12वें मिनट का खेल खत्म हो चुका है और जयपुर की टीम ने दो अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। स्कोर- जयपुर : 12, पटना : 10
12 Sep, 19 07:43 PM
जयपुर-पटना के बीच कांटे की टक्कर
पहले हाफ के 10 मिनट का खेल खत्म हो चुका है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। स्कोर- जयपुर : 9, पटना : 9
12 Sep, 19 07:32 PM
पटना और जयपुर के बीच मैच शुरू
पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच शुरू हो गया है। जयपुर की ओर से दीपक हुड्डा ने पहला रेड किया और टीम को बढ़त दिलाई। स्कोर- जयपुर : 1, पटना : 0
12 Sep, 19 07:28 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
12 Sep, 19 07:27 PM
दोनों टीमों की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक हुडा ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 94 अंक हासिल किया है, जबकि डिफेंस में संदीप धुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं पटना की ओर से प्रदीप नरवाल ने 14 मैचों में 158 अंक हासिल किया, जो अकेले मैच पलट सकते हैं।
12 Sep, 19 07:24 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 41 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर ही मौजूद है। जयपुर की टीम को 14 मैचों में 7 में हार मिली है और 6 मैचों में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। वहीं पटना के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है और टीम 14 मैचों में 4 जीत हासिल करते हुए 25 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।
12 Sep, 19 07:23 PM
जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी पटना पाइरेट्स की टीम
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 86वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।