Pro Kabaddi League: कबड्डी के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि प्रो कबड्डी लीग का 8वां सीजन आने ही वाला है। सबसे बड़े कबड्डी आयोजन की उलटी गिनती शुरू होने के लिए तैयार है। फैंस मैच को लेकर खुश हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सत्र का आयोजन दो साल के इंतजार के बाद 22 दिसंबर से बेंगलुरु में किया जाएगा। जब अखाड़ा कबड्डी, कबड्डी… कबड्डी की गर्जना से गूंजेगा। नीलामी में 12 फ्रेंचाइजी टीमों ने 190 से अधिक खिलाड़ियों को करीब 48.22 करोड़ रुपये में खरीदा है।
10 ‘फाइनल बिड मैच ’ (एफबीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। रेडर परदीप नरवाल पीकेएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख रुपये में खरीदा। सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख रुपये में बरकरार रखा।
वहीं राहुल चौधरी अब पुणेरी पल्टन के लिये खेलेंगे, जबकि तमिल थलाइवाज ने रेडर मनजीत को पुणेरी पल्टन से 92 लाख रुपये में खरीदा था। कैटेगरी ए के हरफनमौला खिलाड़ी रोहित गूलिया को हरियाणा स्टीलर्स ने 83 लाख में खरीदा, जबकि उनका बेसप्राइज 25 लाख रुपये था। जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडर अर्जुन देशवाल को 96 लाख रूपये में खरीदा। नीलामी में दस नये युवा खिलाड़ी बिके।
पीकेएल में 12 टीमें भाग लेंगी। इसके लिये खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त में की गयी थी। लीग के आयुक्त और मशाल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र की मेजबानी कर्नाटक करेगा। बेंगलुरु में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये सभी तरह की सुविधाएं हैं।
हम पीकेएल के आठवें सत्र को लेकर उत्सुक हैं। ’’ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने लीग को हर संभव सहायता देने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘कबड्डी भारत का एक वास्तविक स्वदेशी खेल है और कर्नाटक में बेहद लोकप्रिय है। हम अपने राज्य में आगामी प्रो कबड्डी के आयोजन का स्वागत और समर्थन करते हैं। ’’