प्रो कबड्डी लीग-2019 में शुक्रवार (14 अक्टूबर) को पहला एलिमिनेटर मुकाबला यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच अहमदाबाद के एका एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला गया। अतिरिक्त समय तक गए इस मुकाबले में 48-45 से जीत दर्ज कर बुल्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब इस टीम का अगले दौर में दिल्ली से सामना होगा।
मैच की पहली ही रेड में रिशांक देवाडिगा ने बोनस के साथ टीम का खाता खोला। वहीं बुल्स को पहला अंक जुटाने के लिए तीसरे मिनट तक का इंतजार करना पड़ा। मुकाबले के चौथे मिनट तक यूपी ने लीड अपने नाम कर ली थी। 8वें मिनट बुल्स को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से यूपी ने बढ़त को मजबूत बना लिया।
19वें मिनट डू ऑर डाई रेड में पवन सेहरावत ने पूरा दम झोंकते हुए यूपी के शेष दोनों खिलाड़ियों को टच कर यूपी को ऑलआउट कर दिया। यहां से यूपी के पास पहले हाफ तक सिर्फ 3 ही अंक की लीड शेष रह गई।
मुकाबले के 36वें मिनट यूपी को दोबारा ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से बुल्स ने अंतिम मिनटों में बराबरी कर ली। 40 मिनट की समाप्ति तक दोनों टीमें 36-36 की बराबरी पर थीं, जिसके चलते एक्स्ट्रा टाम जोड़ दिया गया।
अतिरिक्त समय के छठे मिनट में यूपी को तीसरी बार ऑलआउट झेलना पड़ा। यहां से बुल्स ने 5 अंकों की लीड बना ली थी। यूपी इस बढ़त को कम नहीं कर सका और बुल्स ने 3 अंक से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्र सचिन कुमार।
14 Oct, 19 08:56 PM
सेमीफाइनल में बेंगलुरु बल्स
बुल्स ने इस मुकाबले को 48-45 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
14 Oct, 19 08:53 PM
यूपी तीसरी बार ऑलआउट
अतिरिक्त समय के छठे मिनट यूपी तीसरी बार ऑलआउट। यहां से बुल्स ने 5 अंकों की लीड बना ली है। बुल्स 47, यूपी 42
14 Oct, 19 08:46 PM
अतिरिक्त समय का पहला हाफ समाप्त
अतिरिक्त समय के पहले हाफ तक यूपी के पास सिर्फ 1 अंक लीड शेष रह गई है। यूपी 39, बुल्स 38
14 Oct, 19 08:42 PM
अतिरिक्त समय शुरू
अतिरिक्त समय शुरू हो चुका है। यूपी की ओर से रिशांक ने पहली ही रेड में 2 अंक निकाल लिए। पवन सेहरावत बाहर। यूपी 38, बुल्स 36
14 Oct, 19 08:36 PM
मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया
40 मिनट की समाप्त पर मुकाबला 36-36 से बराबर रहा। इसी के साथ खेल में 7 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ दिया गया है।
14 Oct, 19 08:28 PM
यूपी ऑलआउट
मैच के 36वें मिनट यूपी ऑलआउट और यहां से बुल्स ने मैच में बराबरी कर ली है। स्कोर 34-34 पर।
14 Oct, 19 08:24 PM
4 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में सिर्फ 4 मिनट बाकी रह गए हैं। इस वक्त यूपी के पास 34-28 की लीड है।
14 Oct, 19 08:13 PM
पवन सुपर टैकल
यूपी को फिर से ऑलआउट करने की कोशिश में पवन सुपर टैकल। इसी के साथ यूपी ने 4 अंकों की लीड बना ली है। बुल्स 24, यूपी 28
14 Oct, 19 08:08 PM
14 मिनट शेष
मैच के 36वें मिनट तक यूपी के पास 24-20 की लीड बाकी रह गई है। बुल्स लगातार वापसी की कोशिश में है।
14 Oct, 19 08:02 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में पवन ने 2 डिफेंडर्स को आउट किया। इस बीच पवन भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर सके और आउट। बुल्स 19, यूपी 21
14 Oct, 19 07:55 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक पवन सेहरावत ने बुल्स की वापसी करा दी। ये टीम अब सिर्फ 3 अंक ही पीछे रह गई है। यूपी 20, बुल्स 17
14 Oct, 19 07:53 PM
यूपी ऑलआउट
मैच के 19वें मिनट पवन सेहरावत ने पूरा दम झोंकते हुए यूपी के शेष दोनों खिलाड़ियों को टच आउट किया। इसी के साथ यूपी ऑलआउट। हालांकि यूपी ने रिव्यू लिया। टीम का कहना था कि रेड के 30सेकेंड पूरे हो चुके थे, जिसे नकार दिया गया। बुल्स 15, यूपी 19
14 Oct, 19 07:50 PM
यूपी ऑलआउट के करीब
मैच के 18वें मिनट तक यूपी के 3 खिलाड़ी बाकी रह गए हैं। हालांकि इस टीम के पास 9 अंकों की लीड मौजूद है। यूपी को संभलकर खेलने की जरूरत। यूपी 19, बुल्स 10
14 Oct, 19 07:46 PM
पवन की सुपर रेड
14वें मिनट पवन सेहरावत ने बोनस प्लस थ्री टच प्वाइंट निकाल लिए। इसी के साथ बंगाल ने वापसी की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। बुल्स 6 अंक पीछे। यूपी 15, बुल्स 9
14 Oct, 19 07:44 PM
12 मिनट पूरे
12 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। यूपी ने इस वक्त तक 10 अंकों की लीड बना रखी है। बुल्स काफी दबाव में। यूपी 14, बुल्स 4
14 Oct, 19 07:41 PM
बुल्स ऑलआउट
मैच के 8वें मिनट बुल्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। इस वक्त तक यूपी ने 7 अंकों की मजबूत लीड बना ली है। बुल्स का एक भी डिफेंडर प्वाइंट नहीं जुटा सका है। बुल्स 4, यूपी 11
14 Oct, 19 07:40 PM
श्रीकांत की फ्लाइंग किक
श्रीकांत जाधव ने मैच के 7वें मिनट अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए राइट कॉर्नर पर खड़े मोहित सेहरावत को फ्लाइंग किक लगा दी। बुल्स के 2 खिलाड़ी बाकी। यूपी 7, बुल्स 3
14 Oct, 19 07:37 PM
बाल-बाल बचे पवन
पवन सेहरावत रेडिंग में बाल-बाल बचे। यूपी का डिफेंडर पहले ही सेल्फ आउट हो चुका था। मैच के चौथे मिनट तक यूपी ने 2 अंकों की लीड बना ली है। यूपी 4, बुल्स 2
14 Oct, 19 07:34 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। रिशांक ने पहली ही रेड में बोनस अंक के साथ टीम का खाता खोल दिया है। वहीं बुल्स की ओर से पवन सेहरावत ने पहली रेड खाली निकाली। यूपी 1, बुल्स 0
14 Oct, 19 07:19 PM
10 मिनट में शुरू होगा मैच
मुकाबला 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। बेंगलुरु की स्टार्टिंग-7 में रोहित कुमार मौजूद नहीं हैं। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं।
14 Oct, 19 06:54 PM
दिल्ली और बंगाल पहले ही सेमीफाइनल में
एलिमिनेटर-1 की विजेता का सामना पहले सेमीफाइनल में बुधवार को दबंग दिल्ली से होगा, जो लीग टेबल में टॉप पर रहते हुए एलिमिनेटर के झमेले से मुक्त है। टेबल में दूसरे स्थान पर आने वाली बंगाल वॉरियर्स टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
14 Oct, 19 06:38 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
बेंगलुरु के पवन कुमार 308, जबकि यूपी के श्रीकांत जाधव 139 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं यूपी की ओर से सुमित 72 और बेंगलुरु की तरफ से महेंद्र सिंह 55 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
14 Oct, 19 06:19 PM
यूपी रही बुल्स पर भारी
यूपी योद्धा की टीम इस सीजन में बेंगलुरू के खिलाफ दो मुकाबले खेली है और दोनों में उसने बेंगलुरू बुल्स को मात दी है। हालांकि पीकेएल का ओवरआल रिकॉर्ड देखा जाए तो लीग के आठ मैचों में बेंगलुरू ने पांच बार यूपी को हराया है।
14 Oct, 19 05:57 PM
तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंचा यूपी
मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में आज ट्रांसस्टेडिया स्थित ईकेए एरेना में होने वाले एलिमिनेटर-1 में यूपी योद्धा की चुनौती का सामना करेगी। पीकेएल के इतिहास में यूपी योद्धा की टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं, बेंगलुरू बुल्स चौथी बार प्लेऑफ खेलने के लिए मैट पर उतरेगी। बेंगलुरू के सामने अपना खिताब बचाने की चुनौती है।
14 Oct, 19 05:49 PM
यूपी योद्धा:
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्र सचिन कुमार।
14 Oct, 19 05:37 PM
बेंगलुरु बुल्स:
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।