लाइव न्यूज़ :

Pro Kabaddi 2019: कुछ ऐसे Dabang Delhi ने चैंपियन Bengaluru Bull को दी मात, फाइनल में बनाई जगह

By सुमित राय | Updated: October 17, 2019 08:53 IST

नवीन कुमार (15 अंक) के लगातार 20वें सुपर-10 की बदौलत दिल्ली की टीम ने मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु को 44-38 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली ने मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु को 44-38 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली।दबंग दिल्ली का सामना फाइनल मुकाबले में शनिवार को बंगाल वॉरियर्स से होगा।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 7वें सीजन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के बीच अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया स्थित ईका एरेना स्टेडियम (EKA Arena by TransStadia) में खेला गया। नवीन कुमार (15 अंक) के लगातार 20वें सुपर-10 की बदौलत दिल्ली की टीम ने मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु को 44-38 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली।

दिल्ली के लिए कमाल का रहा है सीजन

दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के लिए यह सीजन कमाल का रहा और उसने अंक तालिका में नंबर एक पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ किया था। दबंग दिल्ली की इस सीजन में बेंगलुरु के खिलाफ यह तीसरी जीत है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को हरा दिया और फाइनल में उसका सामना शनिवार को दबंग दिल्ली से होगा।

तीसरे मिनट में ही दिल्ली ने किया ऑल आउट

अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली के लिए सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत भी अच्छी रही और रेडर चंद्रन रंजीत (Chandran Ranjit) ने दो अंक हासिल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद दिल्ली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तीसरे मिनट में ही बेंगलुरु को ऑल आउट कर स्कोर 9-3 कर अपनी बढ़त मजबूत कर ली।

11वें मिनट में फिर किया बेंगलुरु को ऑल आउट

दबंग दिल्ली की टीम इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने के मूड में थी और उसने 11वें मिनट में उनसे बेंगलुरु (Bengaluru Bulls) को एक बार फिर ऑल आउट कर दिया। अब स्कोर दिल्ली के पक्ष में 21-10 कर दिया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने बेंगलुरु पर 26-18 से बढ़त बना रखी थी।

नवीन कुमार का लगातार 20वां सुपर 10

दबंग दिल्ली स्टार रेडर नवीन कुमार गोयत (Naveen Kumar Goyat) ने पहले हाफ में ही सुपर-10 पूरा कर लिया, जो इस सीजन में उनका लगातार 20वां सुपर-10 है। नवीन अब तक इस सीजन में 21 सुपर 10 लगा चुके हैं। इसी दौरान नवीन ने प्रो कबड्डी लीग इतिहास में अपने 450 प्वाइंट भी पूरे किए।

पवन सेहरावत ने कराई बेंगलुरु की वापसी

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन कुमार सेहरावत (Pawan Kumar Sehrawat) ने वापसी कराई और टीम को स्कोर को दिल्ली के करीब पहुंचाया, लेकिन दिल्ली की टीम अब भी 32-26 से आगे थी।

दिल्ली ने तीसरी बार किया बेंगलुरु को ऑल आउट

मैच के आखिरी 5 मिनट तक दिल्ली (Dabang Delhi) की टीम को 8 अंकों की बढ़त हासिल थी और स्कोर 34-26 था। इसके बाद दिल्ली ने 37वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को तीसरी बार ऑल आउट कर स्कोर 41-32 पहुंचा दिया।

बेंगलुरु बुल्स ने फिर की वापसी

बेंगलुरु ने इसके बाद पांच अंक हासिल किया, जबकि दिल्ली को सिर्फ दो अंक ही मिले, लेकिन डू ऑर डाई में चंद्रन रंजीत (Chandran Ranjit) ने सफल रेड कर स्कोर 44-37 कर दिया। दबंग दिल्ली ने यह मैच 44-38 से जीतकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली।

ये रहे सेमीफाइनल मैच के स्टार खिलाड़ी

बेंगलुरु बुल्स के पवन कुमार (Pawan Kumar Sehrawat) ने सबसे ज्यादा 18 अंक हासिल किया, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने के कारण टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया और 15 अंक हासिल किया, जबकि चंद्रन रंजीत (Chandran Ranjit) ने उनका अच्छा साथ दिया और 9 अंक बटोरे।

टॅग्स :प्रो-कबड्डीदबंग दिल्लीबेंगलुरु बुल्सबंगाल वॉरियर्सनवीन कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPro Kabaddi 2025 Final: दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन में खिताबी टक्कर, 31 अक्टूबर में मुकाबला, जानें टाइमिंग

भारतPro Kabaddi League 2025: विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और नई दिल्ली में कबड्डी-कबड्डी?, 29 अगस्त से 12वां सत्र, देखिए शेयडूल

भारतPro Kabaddi League 2025: 12वां चरण और 12 फ्रेंचाइजी, 29 अगस्त से शुरू, 10 खिलाड़ी को 1 करोड़ का अनुबंध

भारतPKL 2024 season 11: मुंबई में 15-16 अगस्त को नीलामी, 88 खिलाड़ी रिटेन, 500 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया, देखें टोटल लिस्ट

अन्य खेलPKL 2024 Winner: सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स को हराया, हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में मात देकर पुणेरी पल्टन पहली बार चैंपियन

कबड्डी अधिक खबरें

कबड्डीPro Kabaddi League Season 10: कबड्डी लीग के 10वें सीजन में स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ा 'जोश' ऐप, आयोजन में निभाएगा अहम भूमिका

कबड्डीPKL 8: पुनेरी पल्टन ने गुजरात जायंट्स को 33-26 से शिकस्त दी, नवीन कुमार ने इतिहास रचते हुए दबंग दिल्ली को दिलाई जीत

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच 24-24 से बराबर रहा, तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को 39-33 से हराया

कबड्डीPro Kabaddi League 2021: गत चैम्पियन बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया, पटना पायरेट्स ने तेलुगू टाइटंस 31-30 से दी मात

कबड्डीPro Kabaddi PKL 8: हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को 38-36 से शिकस्त दी, बेंगलुरु बुल्स ने पुनेरी पल्टन को 40-29 से हराया