प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में मोनू गोयत और श्रीकांत जाधव के शानदार प्रदर्शन के दम पर यूपी योद्धा ने शानदार फॉर्म में चल रही दबंग दिल्ली को 50-33 से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।
यूपी योद्धा शनिवार को ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में खेले गए होम लेग के मुकाबले में अपने घेरलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने वाली छठी टीम बनी। टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है।
ये दो टीमें होंगी सेमीफाइनल में: अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली ने 21 में से 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ये टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है, जबकि बंगाल ने 20 और हरियाणा ने 21 मैच खेले हैं, जिसमें इन्हें 13-13 मैचों में जीत हासिल हुई है। बंगाल के पास 2 मुकाबले हैं, जबकि हरियाणा के पास सिर्फ 1 मैच। ऐसे में अगर हरियाणा इस मुकाबले को जीत भी जाता है, तो वह तीसरे स्थान पर ही बना रहेगा और बंगाल का यहां से सेमीफाइनल में स्थान पक्का है।
कब खेले जाएंगे सेमीफाइल मैच: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के सेमीफाइनल मैच 16 अक्टूबर को खेले जाने हैं। संभवत: दिल्ली सेमीफाइनल-1, जबकि बंगाल सेमीफाइनल-2 में क्रमश: एलिमिनेटर-1 और एलिमिनेटर-2 की विजेता टीम के खिलाफ अहमदाबाद के एका एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेलेगी।