प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 33वें मैच में पटना पाइरेट्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर यूपी योद्धा से भिड़ेगी। पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच यह मैच पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन
पटना की टीम के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है और टीम ने घरेलू मैदान पर खेले तीनों मैच गंवाए हैं। पटना की टीम ने अब तक खेले 6 में सिर्फ दो मैच जीते हैं और टीम 11 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। वहीं यूपी की टीम को 5 मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। यूपी ने दो मैच गंवाया है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहा है। टीम 11 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर मौजूद है।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
इस मैच में पटना पाइरेट्स के कप्तान और रेडर प्रदीप नरवाल पर सबकी नजर होगी, जिन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले मैच में ही 900 रेड प्वाइंड पूरा किया था। प्रदीप ने अब तक 6 मैचों में 47 अंक हासिल किया है। वहीं यूपी के मोनू गोयत से टीम को काफी उम्मीदें होगी, जिन्होने अब तक 5 मैचों में सिर्फ 18 अंक बटोरे हैं।
कहां देख सकते हैं मैच
पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच इस का प्रसारण शाम 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर : आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर : महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर : हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
यूपी योद्धा की टीम :
रेडर : अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर : आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर : अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।