प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 73वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने आखिरी मिनट में नाटकीय भरे अंदाज में जयपुर पिंक पैंथर्स को 46-44 से हराया।
दबंग दिल्ली की 12वें मैच में यह 10वीं और लगातार पांचवीं जीत है। टीम 54 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर एक पर मौजूद है। वहीं जयपुर की 13वें मैच में यह छठी हार है और टीम 37 अंकों के साथ 5वें नंबर पर मौजूद है।
दबंग दिल्ली और जयपुर के बीच यह मैच काफी नाटकीयता भरा रहा। मैच के पहले मिनट में ही दिल्ली के चंद्रन रंजीत ने सुपर रेड करते हुए 6 अंक हासिल किया। दिल्ली की टीम ने तीसरे मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर स्कोर 11-4 पहुंचा दिया।
इसके बाद जयपुर की टीम ने वापसी की और 12वें मिनट में बढ़त हासिल करते हुए स्कोर 17-16 कर दिया। हालांकि दिल्ली ने फिर वापसी की और पहले हाफ का खेल खत्म होने तक 21-19 की बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे हाफ में जयपुर की टीम ने एक बार फिर वापसी की और स्कोर 29-25 तक पहुंचा दिया। एक समय जयपुर की टीम को 7 अंको की बढ़त मिल गई थी, लेकिन मैच के आखिरी मिनट तक दिल्ली ने अंतर को एक कर दिया।
मैच के आखिरी मिनट में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने जयपुर के दो खिलाड़ियों को आउट किया और फिर अनिल कुमार ने जयपुर के कप्तान को टैकल कर स्कोर 42-43 पहुंचा दिया।
इसके बाद जयपुर की टीम ने चार सेकेंड में ऑल आउट दिया, फिर दिल्ली की टीम ने 3 सेकेंड में एक प्वाइंट दिया और दिल्ली को फिर एक आखिरी रेड करने का मौका मिला और नवीन ने एक प्वाइंट हासिल कर टीम को जीत दिला दी।
इस मैच में दबंग दिल्ली की ओर से एक बार फिर नवीन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन का 11वां सुपर 10 लगाया। नवीन ने इस मैच में 16 अंक हासिल किया और चंद्रन रंजीत ने 8 अंक हासिल कर अच्छा साथ दिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से कप्तान दीपक हुडा ने सुपर टेन लगाते हुए 11 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। जयपुर की ओर से नितिन रावल ने सात अंक अर्जित किए, जबकि पवन टीआर ने तीन अंक हासिल किया।