प्रो कबड्डी सीजन-7 में अब तक 123 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ की टीमों के नाम स्पष्ट हो चुके हैं, जिनमें दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा की टीम शुमार हैं।
यहां से अंकतालिका की निचली 6 टीमों के लिए अगले दौर में प्रवेश की संभावना बिल्कुल खत्म हो चुकी है और अब ये टीमें सिर्फ अपना सम्मान बचाने के लिए खेलेंगी। बात अगर टॉप-6 टीमों की करें, तो वह ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेंगी।
आइए, एक नजर डालते हैं अब तक के टॉप रेडर और डिफेंडर्स पर...
इस सत्र में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन कुमार सेहरावत 21 मैचों में 295 अंक बना चुके हैं। वह इस वक्त टॉप डिफेंडर्स बने हुए हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर:पवन सेहरावत (बेंगलुरु)- 295प्रदीप नरवाल (पटना)- 262नवीन कुमार (दिल्ली)- 256मनिंदर सिंह (बंगाल)- 205सिद्धार्थ देसाई (टाइटंस)- 189
वहीं इस सीजन टॉप-5 डिफेंडर्स में संदीप कुमार धुल नंबर-1 बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 21 मैचों में 71 टैकल प्वाइंट्स बना लिए हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 डिफेंडर:संदीप कुमार धुल (जयपुर)- 71सुमित (यूपी)- 65फजल अत्राचलि (मुंबई)- 64विशाल भारद्वाज (तेलुगू)- 61बलदेव सिंह (बंगाल)- 59