प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 34वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को उसके घरेलू मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने 34-28 से हरा दिया।
तमिल थलाइवाज की छह मैचों मे यह तीसरी जीत है और टीम 20 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। तमिल थलाइवाज को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है। वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने अब तक खेले 6 मैचों में तीन मैच जीते हैं, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करते हुए 16 अंक हासिल किया है।
इस मैच में तमिल थलाइवाज की टीम ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर गुजरात ने वापसी करते हुए स्कोर 6-6 की बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ के आखिरी मिनट में तमिल थलाइवाज ने गुजरात को ऑल आउट कर पांच अंकों की बढ़त हासिल कर ली।
दूसरे हाफ में गुजरात ने तमिल थलाइवाज को कड़ी टक्कर दी और 17वें मिनट में ऑल आउट करते हुए स्कोर को 26-25 पहुंचा दिया और एक अंक की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद थलाइवाज अजय ठाकुर ने सुपर रेड करते हुए टीम को बढ़त दिलाई। 18वें मिनट में थलाइवाज ने गुजरात को ऑल आउट किया और मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में तमिल थलाइवाज की ओर से कप्तान अजय ठाकुर सुपर 10 बनाने से चूक गए और सिर्फ 9 अंक ही बना पाए। वहीं डिफेंस में मोहित छिल्लर 5 और मंजीत छिल्लर ने 4 अंक हासिल कर टीम को जीत दिला दी। थलाइवाज के स्टार खिलाड़ि राहुल चौधरी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ चार अंक हासिल किया।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की ओर से के स्टार खिलाड़ी रोहित गूलिया ने 9 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। गुजरात के लिए इसके अलावा सुनील कुमार ने 6 अंक और सचिन तंवर ने पांच अंक अर्जित किया।