प्रो कबड्डी लीग-2019 में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें यूपी ने 45-33 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान पक्का कर लिया।
मुकाबले के दूसरे मिनट यूपी ने अपना खाता खोला, जबकि बेंगलुरु को इसके लिए तीसरे मिनट का इंतजार करना पड़ा। पांचवें मिनट पवन सेहरावत की सुपर रेड ने यूपी को ऑलआउट होने पर मजबूर कर दिया। यहां से बेंगलुरु ने शानदार लीड बना ली। आठवें मिनट तक पवन इस सीजन सर्वाधिक रेड अंक जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए।
12वें मिनट सुरिंदर गिल की वजह से बेंगलुरु को भी ऑलआउट का सामना करना पड़ गया और पहले हाफ की समाप्ति तक बेंगलुरु के पास सिर्फ 2 अंक की ही लीड बाकी रह गई।
दूसरे हाफ के चौथे ही मिनट (26) बेंगलुरु यूपी ने अपने घर में लीड बना ली। 39वें मिनट फिर से बुल्स को ऑलआउट झेलना पड़ा और यूपी ने 12 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
11 Oct, 19 09:45 PM
यूपी ने जीता मैच
यूपी ने इस मुकाबले को 45-33 से अपने नाम कर लिया है।
11 Oct, 19 09:43 PM
बेंगलुरु ऑलआउट
39वें मिनट बुल्स को एक बार फिर ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां यहां से यूपी ने अपनी जीत पक्की कर ली है। बुल्स 32, यूपी 43
11 Oct, 19 09:42 PM
2 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष रह गए हैं। इस वक्त यूपी ने 38-31 से लीड बना रखी है।
11 Oct, 19 09:27 PM
8 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 8 मिनट बाकी रह गए हैं। यूपी ने इस वक्त 32-28 से लीड बना रखी है। पवन 6 बार रेड और 2 बार डिफेंस में आउट हो चुके हैं।
11 Oct, 19 09:20 PM
बुल्स दूसरी बार ऑलआउट
मैच के 24वें मिनट बुल्स को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से यूपी ने लीड बना ली। यूपी 28, बुल्स 25
11 Oct, 19 09:19 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो यूपी 21 में से 12 मैच जीतकर 69 प्वाइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं बेंगलुरु ने 21 में से 9 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 64 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।
11 Oct, 19 09:08 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक बुल्स ने 22-20 से लीड बना रखी है।
11 Oct, 19 08:58 PM
बुल्स ऑलआउट
मैच के 12वें मिनट तक बुल्स को भी ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से बुल्स के पास 3 अंकों की ही लीड शेष रह गई है। यूपी 14, बुल्स 17
11 Oct, 19 08:57 PM
सुरिंदर गिल की सुपर रेड
मैच के 10वें मिनट यूपी की ओर से सुरिंदर गिल ने सुपर रेड लगाकर बेंगलुरु को ऑलआउट की ओर धकेल दिया। यूपी 10, बेंगलुरु 15
11 Oct, 19 08:53 PM
पवन सेहरावत बने नंबर-1 रेडर
आठवें मिनट तक पवन सेहरावत इस सीजन सर्वाधिक रेड अंक जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए। पवन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, बेंगलुरु लीड में। यूपी 4, बेंगलुरु 14
11 Oct, 19 08:49 PM
पवन सेहरावत की सुपर रेड, यूपी ऑलआउट
मैच के 5वें मिनट पवन सेहरावत ने सुपर रेड में 4 प्वाइंट्स निकाले। वहीं इसी मिनट यूपी को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु 9, यूपी 2
11 Oct, 19 08:44 PM
मैच शुरू
दूसरे मिनट यूपी योद्धा ने पवन सेहरावत को टैकल कर मैच का शुरुआती अंक लिया। बेंगलुरु को खाता खोलने के लिए तीसरे मिनट का इंतजार करना पड़ा। यूपी 1, बेंगलुरु 1
11 Oct, 19 08:28 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
बेंगलुरु के पवन सेहरावत 295, जबकि यूपी के श्रीकांत जाधव 131 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं यूपी की ओर से सुमित 70 और बेंगलुरु की तरफ से महेंद्र सिंह 51 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
11 Oct, 19 08:24 PM
यूपी योद्धा:
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्र सचिन कुमार।
11 Oct, 19 08:15 PM
बेंगलुरु बुल्स:
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।