यूपी योद्धा ने शनिवार को मेजबान हरियाणा स्टीलर्स को 37-30 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के प्लेआफ में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। यूपी योद्धा को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये केवल एक अंक की दरकार है।
मुकाबले का पहला अंक यूपी ने अपने नाम किया। तीसरे मिनट सुरेंद्र गिल ने सुपर रेड लगाकर यूपी को शानदार लीड में ला दिया था, लेकिन विनय ने भी कुछ देर बाद ही सुपर रेड लगाकर बढ़त को कमजोर कर दिया। हालांकि यूपी ने जल्द बढ़त को वापस हासिल कर लिया। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी की टीम 15-11 से लीड में थी।
27वें मिनट यूपी को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने एक बार फिर से वापसी कर ली। यहां से यूपी ने लीड को लगातार कायम रखते हुए 7 प्वाइंट्स से जीत दर्ज कर ली। हालांकि हरियाणा ने हार के बावजूद 1 अंक बचाने में कामयाब रहा।
इस नाटकीय मुकाबले में श्रीकांत जाधव ने फिर से सुपर 10 बनाया। उन्होंने कुल 11 अंक बनाये। उनके अलावा नितेश कुमार और सुरेंदर गिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। यूपी योद्धा के 18 मेचों में 58 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है।