यूपी योद्धा ने ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को दबंग दिल्ली को 50-33 से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। यूपी के अलावा दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स ने अगले दौर में पहले ही प्रवेश कर लिया था।
मोनू गोयत ने यूपी योद्धा की तरफ से 11 अंक बनाये। दिल्ली की टीम किसी भी समय यूपी को चुनौती पेश नहीं कर पायी। गोयत ने शुरू से ही महत्वपूर्ण अंक जुटाये।
यूपी योद्धा की टीम छठे मिनट में ही ऑल आउट हासिल करने में सफल रही जिससे उसने पांच अंक की बढ़त बनायी। इसके बाद भी यही कहानी जारी रही।
दिल्ली की तरफ से केवल मिराज शेख ही कुछ चुनौती पेश कर पाये। यूपी योद्धा की टीम मध्यांतर तक 22-12 से आगे थी। यूपी की टीम ने दूसरा ऑलआउट दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में हासिल किया। गोयत ने सुपर 10 बनाया।