प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 43वां मैच यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया।अहमदाबाद के एका एरिना बाई ट्रांसस्टेडिया इस मैच में यू मुंबा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 34-30 से हरा दिया।
इस मैच में यू मुंबा की टीम ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और 13 अंकों की बढ़त हासिल करते हुए स्कोर को 22-9 तक पहुंचा दिया था। दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया और स्कोर के अंतर को कम किया। मैच के आखिरी मिनट में पटना ने अंतर को एक कर दिया था और स्कोर मुंबा के पक्ष में 31-30 से था।
मैच के आखिरी रेड में पटना पाइरेट्स के पास यू मुंबा को ऑल आउट कर मैच जीतने का मौका था, लेकिन मुंबई रोहित बालियान ने सुपर रेड करते हुए पटना के तीन रेडर्स को आउट कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
यू मुंबा की टीम ने सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में चौथी जीत हासिल की है और टीम प्वाइंट्स टेबल में 23 अंकों के साथ चौथे नंबर पर आ गई है। वहीं पटना पाइरेट्स की 8 मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दसवें नंबर पर मौजूद है।
पटना पाइरेट्स:
रेडर : आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर : महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर : हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
यू मंबा:
रेडर : अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।डिफेंडर : राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।ऑलराउंडर : अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
16 Aug, 19 08:40 PM
यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को हराया
यू मुंबा की ओर से रोहित बालियान ने सुपर रेड करते हुए तीन अंक हासिल किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। यू मुंबा ने इस मैच में पटना पाइरेट्स को 34-30 से हरा दिया।
16 Aug, 19 08:13 PM
पटना ने यू मुंबा को किया ऑल आउट
पटना पाइरेट्स की टीम ने सुरेंद्र सिंह को टैकल कर यू मुंबा को ऑल आउट किया। स्कोर- पटना : 21, मुंबा : 26
16 Aug, 19 07:55 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यू मुंबा की टीम ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 13 अंकों की बढ़त हासिल की। स्कोर- पटना : 9, मुंबा : 22
16 Aug, 19 07:52 PM
यू मुंबा ने पटना को ऑल आउट किया
पहले हाफ के 17वें मिनट में यू मुंबा की टीम ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर 8 अंकों की बढ़त हासिल की। स्कोर- पटना : 9, मुंबा : 17
16 Aug, 19 07:42 PM
यू मुंबा ने बनाई बढ़त
मैच के 8वें मिनट में पटना के जैंग कुन ली सेल्फ आउट होकर मुंबा को सुपर टैकल का दो प्वाइंट दे दिया। स्कोर- पटना : 5, मुंबा : 8
16 Aug, 19 07:40 PM
यू मुंबा ने स्कोर बराबर किया
मैच के पांचवें मिनट में संदीप नरवाल ने प्रदीप नरवाल को सुपर टैकल कर स्कोर को बराबरी पर पहुंचाया। स्कोर- पटना : 5, मुंबा : 5
16 Aug, 19 07:31 PM
पटना और मुंबा के बीच मैच शुरू
यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच मैच शुरू। पटना की ओर से प्रदीप नरवाल ने पहला रेड करते हुए सुरेंद्र सिंह को आउट कर टीम को एक प्वाइंट दिलाई।
16 Aug, 19 07:25 PM
यू मुंबा की टीम :
रेडर : अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।डिफेंडर : राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।ऑलराउंडर : अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
16 Aug, 19 07:25 PM
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर : आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर : महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर : हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
16 Aug, 19 07:21 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अंकतालिका पर नजर डालें, तो यू मुंबा 7 में से 3 मैच जीतकर 8वें, जबकि पटना पाइरेट्स 7 में से 4 मैच हारकर 10वें पायदान पर मौजूद है। दोनों ही टीमें अपनी स्थिति को सुधारने के लिए ये मुकाबला जीतना चाहेंगी।
16 Aug, 19 07:20 PM
यु मुंबा से भिड़ेगी पटना पाइरेट्स की टीम
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में 16 अगस्त को पहला मैच यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।