प्रो कबड्डी लीग-2019 में 30 सितंबर को यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 36-32 से जीत दर्ज की। ये मुकाबला पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
मैच के दूसरे मिनट दोनों टीमों ने अपना खोल खोला। चौथे मिनट तक मुंबई ने मुकाबले में लीड बना ली थी। हालांकि थलाइवाज ने वापसी की लगातार कोशिश की, लेकिन मुंबई ने पहला हाफ 15-11 से अपने पक्ष में रखा।
दूसरे हाफ में थलाइवाज ने वापसी की कोशिश की, लेकिन संदीप नरवाल ने लगातार तीन बार मुंबई को ऑलआउट से बचा लिया। हालांकि आखिरी मिनट में मुंबई को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, लेकिन टीम ने मुकाबले को 4 अंक से जीत लिया।
इस जीत के साथ मुंबई ने टॉप-4 में जगह बना ली है। मुंबई की ये 19 मैचों में 10वीं जीत है। वहीं थलाइवाज की ये 14वीं हार है और ये टीम 12वें पायदान पर है। इसी के साथ गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।