प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (7 अक्टूबर) को दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज और जयुपर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 21 में से 9 मैच जीतकर 57 प्वाइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। वहीं थलाइवाज ने 20 में से 14 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 31 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में ये इनके लिए सम्मान की लड़ाई होगी।
इन पर रहेंगी नजरें: जयपुर के दीपक निवास हुड्डा 146, जबकि थलाइवाज के राहुल चौधरी 118 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं जयपुर की ओर से विशाल 56 और थलाइवाज की तरफ से मंजीत छिल्लर और मोहित छिल्लर 37-37 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
कहां देख सकेंगे मैच:तमिल थलाइवाज और जयुपर पिंक पैंथर्स के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
रेडर: लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर: संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर: नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।