प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 76वां मैच पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। बेंगलुरु को श्री कंतीरवा स्टेडियम में खेले गए इस में यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को कड़े मुकाबले में 41-29 से हरा दिया।
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स की इस सीजन में यह लगातार छठी हार है। पटना की टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में 10वीं हार है और टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। वहीं यूपी योद्धा की 13 मैचों में छठी जीत है और टीम 37 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर सात पर है।
इस मैच में यूपी योद्धा ने शुरू से ही पटना पाइरेट्स पर दबाव बनाया था और टीम ने 7वें मिनट में पटना को ऑल आउट कर बढ़त मजबूत कर ली। लेकिन पटना ने इसके बाद वापसी की और पहले हाफ तक स्कोर 14-16 कर दिया।
दूसरे हाफ के शुरुआत में पटना ने शानदार प्रदर्शन किया और बढ़त हासिल करते हुए स्कोर को 22-19 से अपने पक्ष में कर लिया। लेकिन इसके बाद यूपी योद्धा ने पटना को दो बार ऑल आउट किया और मैच 41-29 से अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
यूपी योद्धा की टीम :
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
06 Sep, 19 08:35 PM
यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को हराया
यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को कड़े मुकाबले में 41-29 से हरा दिया। पटना पाइरेट्स की इस सीजन में यह लगातार छठी हार है। पटना की टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में 10वीं हार है और टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। वहीं यूपी योद्धा की 13 मैचों में छठी जीत है और टीम 37 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर सात पर है।
06 Sep, 19 08:31 PM
यूपी ने पटना को ऑल आउट किया
यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ के 18वें मिनट में पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर मजबूत बढ़त बनाई। स्कोर- पटना : 26, यूपी : 40
06 Sep, 19 08:16 PM
यूपी ने पटना को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के 11वें मिनट में यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर फिर बढ़त बनाई। स्कोर- पटना : 23, यूपी : 29
06 Sep, 19 08:05 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है।
06 Sep, 19 07:56 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच मैच के पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और यूपी को सिर्फ दो अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- पटना : 14, यूपी : 16
06 Sep, 19 07:52 PM
पटना ने की वापसी
पटना की टीम ने वापसी करते हुए मैच के 17वें मिनट में विकास जगलान ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। स्कोर- पटना : 11, यूपी : 16
06 Sep, 19 07:39 PM
यूपी ने पटना को ऑल आउट किया
यूपी योद्धा की टीम ने पहले हाफ के 7वें मिनट में पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर बढ़त मजबूत की। स्कोर- पटना : 2, यूपी : 9
06 Sep, 19 07:36 PM
पटना पर यूपी की बढ़त
यूपी योद्धा की टीम ने पटना के खिलाफ शुरुआती मैच में बढ़त बना ली है। स्कोर- पटना : 1, यूपी : 4
06 Sep, 19 07:32 PM
पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच मैच शुरू
पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच मैच शुरू हो गया है। यूपी योद्धा की ओर से रिशांक देवाडिगा ने पहला रेड किया।
06 Sep, 19 07:18 PM
यूपी योद्धा की टीम :
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
06 Sep, 19 07:18 PM
पटना पाइरेट्स की टीम :
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
06 Sep, 19 07:15 PM
दोनों टीमों की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
पटना पाइरेट्स के लिए प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनको किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला है। पटना की टीम किसी अन्य खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। यूपी की टीम को श्रीकांत जाधव और मोनू गोयत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
06 Sep, 19 07:09 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
प्रो कबड्डी का 7वां सीजन पटना पाइरेट्स के लिए बेहद खराब रहा है और टीम 12 में से अब तक सिर्फ तीन मैच जीत पाई है। पटना की टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है। वहीं यूपी योद्धा की टीम ने 12 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम 32 अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है।
06 Sep, 19 07:08 PM
यूपी के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी पटना की टीम
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 76वें मैच में पटना पाइरेट्स की टीम यूपी योद्धा के खिलाफ हार का क्रम तोड़ने के इरादे से उतरेगी। पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच यह मैच बेंगलुरु को श्री कंतीरवा स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।