प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 111वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम यूपी योद्धा के खिलाफ अपने घरेलू लेग की शुरुआत की, जिसमें यूपी ने 37-30 से जीत दर्ज की। यह मैच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
मुकाबले का पहला अंक यूपी ने अपने नाम किया। तीसरे मिनट सुरेंद्र गिल ने सुपर रेड लगाकर यूपी को शानदार लीड में ला दिया था, लेकिन विनय ने भी कुछ देर बाद ही सुपर रेड लगाकर बढ़त को कमजोर कर दिया। हालांकि यूपी ने जल्द बढ़त को वापस हासिल कर लिया। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी की टीम 15-11 से लीड में थी।
27वें मिनट यूपी को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने एक बार फिर से वापसी कर ली। यहां से यूपी ने लीड को लगातार कायम रखते हुए 7 प्वाइंट्स से जीत दर्ज कर ली। हालांकि हरियाणा ने हार के बावजूद 1 अंक बचाने में कामयाब रहा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -हरियाणा स्टीलर्स की टीम :रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
यूपी योद्धा की टीम : रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
28 Sep, 19 08:37 PM
यूपी ने जीता मैच
यूपी ने इस मुकाबले को 37-30 से अपने नाम कर लिया है।
28 Sep, 19 08:32 PM
4 मिनट बाकी
दोनों टीमों के 2-2 सुपर टैकल हो चुके हैं। हरियाणा इस वक्त 4 अंक से पिछड़ रहा है। हरियाणा 26, यूपी 30
28 Sep, 19 08:16 PM
यूपी ऑलआउट
मुकाबले के 27वें मिनट यूपी को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। इसके बाद यूपी पर मनोवैज्ञानिक दबाव बन सकता है। यूपी के पास एक बार फिर से 4 अंक की लीड बना रखी है।
28 Sep, 19 08:11 PM
15 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 15 मिनट बाकी रह गए हैं। यूपी ने इस वक्त 24-17 से लीड बना रखी है। हरियाणा लगातार वापसी के मौके बना रहा है।
28 Sep, 19 08:05 PM
दूसरा हाफ शुरू, रिशांक का बोनस
मैच के 22वें मिनट यूपी के रिशांक देवाडिगा ने बोनस प्वाइंट निकाला। इस वक्त यूपी ने 18-11 से बढ़त अपने नाम कर रखी है।
28 Sep, 19 08:03 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने अब तक खेले 17 मैचों में 11 अंक हासिल किए हैं और टीम 59 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। हरियाणा को इस सीजन में 5 हार मिली है, जबकि ए मैच टाई हुआ है। वहीं यूपी योद्धा की टीम 17 मैचों में 9 जीत दर्ज की है और 53 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।
28 Sep, 19 07:56 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी ने 15-11 से लीड बना रखी है। हालांकि हरियाणा लगातार वापसी की कोशिश कर रहा है। अगर हरियाणा जीतता है, तो ये प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम होगी।
28 Sep, 19 07:49 PM
डू ऑर डाई में सफल हरियाणा
हरियाणा ने मैच के 14वें मिनट डू ऑर डाई में अंक निकाला। प्रशांत राय ने सुमित को आउट किया। इस वक्त यूपी ने 13-7 से लीड बना रखी है।
28 Sep, 19 07:42 PM
यूपी ने बनाई 4 अंकों की लीड
मैच के 8वें मिनट तक यूपी ने ऑलआउट टालते हुए 4 अंकों की लीड फिर से बना ली है। इस वक्त यूपी ने 9-5 से लीड बना रखी है।
28 Sep, 19 07:37 PM
मैच शुरू
मैच शुरू हो चुका है। पहला अंक यूपी ने अपने खाते में जुटाया। तीसरे मिनट यूपी के सुरेंद्र गिल ने सुपर रेड लगाकर टीम को शानदार लीड में ला दिया था। हरियाणा का खाता चौथे मिनट खुला, जिसमें विनय ने सुपर रेड लगाते हुए तीन अंक निकाले। यूपी 4, हरियाणा 3
28 Sep, 19 07:08 PM
दो टॉप रेडर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर
इस मैच में हरियाणा स्टीर्स के स्टार खिलाड़ी विकास कंडोला पर नजर होगी, जिन्होंने अब तक 14 मैचों में 142 अंक हासिल किए हैं। वहीं यूपी योद्धा की टीम को श्रीकांत जाधव से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने 106 अंक बनाए हैं।
28 Sep, 19 06:56 PM
यूपी योद्धा की टीम :
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
28 Sep, 19 06:43 PM
हरियाणा स्टीलर्स की टीम :
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर: टिन पोंचो।